31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से एक हुए पति-पत्नी

पूर्णिया : बीते सप्ताह पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी उस समय पशोपेश में पड़ गये, जब एक अजीबोगरीब फरियादी ने उनसे मिल कर गुहार लगायी. फरियादी ने एसपी से कहा कि वे एक ही छत के नीचे पत्नी के साथ बीते 15 वर्ष से रह रहे हैं. लेकिन उन्हें पति के अधिकार से बीते दो […]

पूर्णिया : बीते सप्ताह पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी उस समय पशोपेश में पड़ गये, जब एक अजीबोगरीब फरियादी ने उनसे मिल कर गुहार लगायी. फरियादी ने एसपी से कहा कि वे एक ही छत के नीचे पत्नी के साथ बीते 15 वर्ष से रह रहे हैं. लेकिन उन्हें पति के अधिकार से बीते दो वर्ष से वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने एसपी से पति का अधिकार दिलाने की मांग की. एसपी ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दिया. उसके बाद परामर्श केंद्र द्वारा नोटिस भेज कर पति-पत्नी को बुलाया गया और पहले ही दिन शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच न केवल दूरियां खत्म हुई, बल्कि दोनों ने कई कसमें खायी और कई वादे भी किये.
जानकारी के अनुसार ततमा टोला निवासी रतन राय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक ही घर में लंबे समय से रह रहे थे. लेकिन पति-पत्नी के बीच दूरियां इस तरह बढती चली गयी कि संबंध अलगाव के कगार पर जा पहुंचा.
लेकिन पत्नी मीना देवी की मजबूरी यह थी कि मायका में कोई परिजन नहीं था और दूसरा कोई ठिकाना नहीं होने की वजह से वह पति के घर में ही मौजूद रही. दरअसल इस दूरियों की वजह यह थी कि रतन शराबी था और अक्सर मीना के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया करता था. ऐसे में घर में रह कर भी मीना ने पति के साथ दूरियां बनायी और पति के लाख कवायद के बावजूद दूरियां बरकरार रखी.
अंतत: परेशान रतन ने एसपी का दरवाजा खटखटाया. शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा समझाने के बाद रतन ने भविष्य में नशा नहीं करने और कभी मारपीट नहीं करने का वादा किया और यह भी कसम खायी कि बच्चों की पढाई-लिखाई करायेंगे और घर के चूल्हा-चौका के लिए प्रतिदिन पत्नी के हाथों 150 रुपया सौपेंगे. इस प्रकार पति-पत्नी एक साथ परिवार परामर्श केंद्र से विदा हुए. केंद्र द्वारा दोनों पक्षों से बंधपत्र पर हस्ताक्षर करवाया गया. मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका मेनका रानी, स्वाति वैश्यंत्री, दिलीप कुमार दीपक आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें