सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नंबर पांच निवासी पुलिस लाइन सहरसा में पदस्थापित सिविल जमादार अवध किशोर मिश्रा की शिक्षिका पत्नी मीरा सिंहा के मोबाइल पर फोन कर 50 हजार रंगदारी मांगे जाने मामले में चार दिन बाद भी आरोपी राजेश यादव पुलिस के पकड़ से बाहर है.
मालूम हो कि 14 जुलाई की संध्या शिक्षिका के मोबाइल पर 9473119376 से फोन कर राजेश यादव रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी ने 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नही देने पर जान से मारने की बात कही थी. आरोपी ने धमकी देते कहा था कि तुम जिस स्कूल में पढ़ाती हो, मैं जानता हूं, मैं फिर कॉल करूंगा. परिवार को बरबाद कर दूंगा. जमादार के लिखित आवेदन पर सदर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू करने की बात कही जा रही है.
लेकिन कोई कार्रवाई होते नहीं देख लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. लोगों ने दबी जुबान से कहा कि जब पुलिस अपने विभाग की घटना में कोई तत्परता नहीं दिखा रही है तो दूसरे मामले का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी की खोज में छापेमारी की जा रही है. वह फरार चल रहा है.