70 हजार के सामान की हुई चोरी
Advertisement
चोरों ने फिर बनाया सरकारी कार्यालय को निशाना
70 हजार के सामान की हुई चोरी सहरसा : सरकारी कार्यालयों में चोरी की घटना आये दिन घटित हो रही है तथा चोरों द्वारा कंप्यूटर सेट की लगातार चोरी की जा रही है. गुरुवार की रात्रि चोरों ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में कंप्यूटर सेट सहित इनवर्टर व बैट्ररी की चोरी कार्यालय […]
सहरसा : सरकारी कार्यालयों में चोरी की घटना आये दिन घटित हो रही है तथा चोरों द्वारा कंप्यूटर सेट की लगातार चोरी की जा रही है. गुरुवार की रात्रि चोरों ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में कंप्यूटर सेट सहित इनवर्टर व बैट्ररी की चोरी कार्यालय कक्ष में लगे तीन तालों को तोड़ कर ली. जबकि कार्यालय में रात्रिप्रहरी की तैनाती थी. मालूम हो कि बीते मंगलवार की रात भी चोरों ने सदर एसडीओ कार्यालय के आरटीपीएस कक्ष से लाखों के कंप्यूटर की चोरी की थी. जिसमें कुछ मॉनीटर को निकट के बगीचे में छोड़ दिया था. जबकि दो सीपीयू सहित अन्य सामान ले गये थे.
चोरों द्वारा कंप्यूटर की चोरी लोगों में खासा संदेह पैदा कर रहा है, कि कहीं विभागीय रेकर्ड के साथ छेड़-छाड़ को लेकर ऐसे घटना को अंजाम दिया जा रहा है या फिर महज यह एक चोरी है. जानकारी देते हुए कार्यालय सहायक ने बताया कि कार्यपालक अभियंता शरदचन्द्र के स्थानांतरण के उपरांत नये कार्यपालक अभियंता निरंजन कुमार सिंह ने योगदान नहीं दिया है
तथा विभागीय कार्य सहायक अभियंता विदेश आदित्य को निबटाने की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी रात्री प्रहरी विजय शंकर चौधरी द्वारा अहले सुबह दी गयी तथा इसकी लिखित सूचना सदर थाने को दी गयी है. सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह द्वारा स्थल की जांच भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement