31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत डॉक्टर को बनाया एसीएमओ

सरकार के संयुक्त सचिव शेखरचन्द्र वर्मा के हस्ताक्षर से 06 जुलाई को जारी की गयी अधिसूचना 381-3 में तीन वर्ष पूर्व लंबी बीमारी से मर चुके डॉक्टर को औरंगाबाद का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. विभागीय अधिकारी भी अधिसूचना से हतप्रभ हैं. सहरसा : जारी अधिसूचना के क्रमांक ग्यारह पर सदर अस्पताल सहरसा […]

सरकार के संयुक्त सचिव शेखरचन्द्र वर्मा के हस्ताक्षर से 06 जुलाई को जारी की गयी अधिसूचना 381-3 में तीन वर्ष पूर्व लंबी बीमारी से मर चुके डॉक्टर को औरंगाबाद का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. विभागीय अधिकारी भी अधिसूचना से हतप्रभ हैं.
सहरसा : जारी अधिसूचना के क्रमांक ग्यारह पर सदर अस्पताल सहरसा में चिकित्सा पदाधिकारी के वरीयता 3575 के रूप में डॉ रमेशचन्द्र मिश्रा नाम के डॉक्टर को औरंगाबाद का एसीएमओ बनाया गया है, जबकि जानकारी के अनुसार सहरसा में डॉ मिश्रा नाम का कोई डॉक्टर नहीं है. डॉ रमेशचन्द्र झा का नाम के एक डॉक्टर जो सदर अस्पताल में चिकित्सक थे, उनका निधन वर्ष 2013 में लंबी बीमारी के बाद हो गया है. जानकारी के अनुसार संभवत अधिसूचना में अंकित वरीयता क्रम भी उन्हीं का है. स्व डॉ झा सदर अस्पताल में चिकित्सक, उपाधीक्षक व जिला कुष्ठ नियंत्रण प्रभारी के रूप में थे. उसी दौरान उन्हें बीमारी ने जकड़ लिया था. जिसके बाद उन्हें कुष्ठ विभाग भेजा गया था.
लापरवाही को दरसाती है अधिसूचना
स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी पर गौर करें तो सरकार द्वारा जारी अधिसूचना विभाग की लापरवाही को दर्शाने के लिए काफी है. मामला प्रकाश में आने के बाद लोगों ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य का देखभाल करने वाला विभाग को जब अपने चिकित्सक की पूर्ण जानकारी नहीं है तो वह लाखों जनता की जानकारी व समुचित देखभाल क्या कर पायेगी. जानकारी के अनुसार निधन के बाद मिलने वाला लाभ भी लगभग मिल चुका है या अंतिम प्रक्रिया में है. विभागीय स्तर से भी निधन की सूचना राज्य स्तर पर दी जा चुकी है. हालांकि क्या सही है और क्या गलत है, यह तो विभागीय जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें