बारिश के बाद गरमी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन जलजमाव से लोग परेशान भी हो गये हैं.
सहरसा : मॉनसून इस साल मेहरबान है. मौसम में हो रहे बदलाव से सावन से पहले ही खूब बारिश हो रही है. पिछले दो दिनों से हुई लगातार बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इधर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. अरहर सहित दलहनी फसलों को नुकसान की संभावना बढ़ने लगी है. जुलाई में जम कर बारिश होने की संभावना है.
एक सप्ताह पहले हुई झमाझम बारिश से अभी लोगों को थोड़ी राहत मिली थी कि पुन: हुई बारिश से सड़क की हालत खराब हो गयी है. शहर सहित ग्रामीण इलाके में शनिवार से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. इससे पूरा इलाका पानी से सराबोर हो गया है. नदी, नालों में फिर पानी का बहाव तेज हो गया है. हालांकि अभी कोसी नदी में खतरे से ऊपर पानी बहने की खबर नहीं आयी है. खेतों में पानी जमा हो गया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों हुई बारिश से खेत एवं तालाब लबालब हो गये थे. कोसी नदी का भी डिस्चार्ज बढ़ गया था. बारिश से जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. लोग पूरे दिन घरों में रहने विवश हैं. स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम हो जा रही है. बारिश रुकते ही लोग बाजार पहुंच जरूरी काम को निबटाने में लग जाते हैं.
पूरे दिन रिमझिम होती रही बारिश
बारिश से अभी राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र अगवानपुर के वैज्ञानिक बताते हैं कि अभी दस दिनों तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं है. उन्होंने बताया कि हवा का बहाव कम होने पर बारिश होती रहेगी.
सराही रोड पर रोज हो रहे हादसे
सराही रोड भी शहर की मुख्य आवाजाही वाली सड़क हैं. दस वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के बाद तत्कालीन प्रभारी मंत्री जमशेद अशरफ ने सड़क का उद्घाटन किया था. इसकी देखरेख जिला प्रशासन द्वारा ही की जाती है.
धीरे-धीरे यह सड़क बारिश में पूरी तरह उखड़ गयी है. रिफ्यूजी चौक से लेकर कब्रिस्तान चौक तक सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है. विभाग द्वारा मिट्टी एवं स्टोन डस्ट भी कभी गड्ढों को भरने के लिए नहीं दिया गया है. इन दिनों लगातार हो रही बारिश से सड़क की हालत और खराब हो गयी है. बारिश में पूरी सड़क कीचड़ से भरी हुई है. साइकिल सवार एवं बाइक चालक इसमें फंस कर हादसे के शिकार हो रहे हैं. सड़क किनारे गड्ढे बन गये हैं.