सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा झिटकिया मुख्य सड़क पर झिटकिया पुल से पहले गुरुवार दोपहर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में तीन लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में करवाया जा रहा है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के सिंगारपुर निवासी चंदन मुखिया तथा दिपनि सादा अपनी सीबीजेड मोटरसाइकिल बीआर
19 बी 6595 से बड़गांव से गुरुवार दोपहर वापस अपने गांव लौट रहा था. जबकि विपरीत दिशा से विराटपुर निवासी कुन्दन मंडल भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल डीओ 8 एसटी 5359 से आ रहा था. इसी क्रम में दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर आमने सामने हो गयी. जिसमें सिगांरपुर निवासी चन्दन मुखिया तथा दिपनि सादा बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बसनही थाना पुलिस मौके पर पहुंची व सभी घायलों को सोनबरसा के पीएचसी पहुंचा कर दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया.