राकेश मर्डर : 20 जून को सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद के समीप हुई थी हत्या
Advertisement
पांच दिन बाद भी पकड़ से दूर है राकेश का हत्यारा
राकेश मर्डर : 20 जून को सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद के समीप हुई थी हत्या भरौली निवासी युवक राकेश सिंह को मारी थी गोली सहरसा : बीते 20 जून को बाजार से गांव वापस जाते भरौली निवासी युवक राकेश सिंह की हत्या सुलिंदाबाद के समीप अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. राकेश हत्याकांड […]
भरौली निवासी युवक राकेश सिंह को मारी थी गोली
सहरसा : बीते 20 जून को बाजार से गांव वापस जाते भरौली निवासी युवक राकेश सिंह की हत्या सुलिंदाबाद के समीप अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. राकेश हत्याकांड को पांच दिन बीत चुके हैं. मृतक के भाई पंकज सिंह द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी के अनुसार बटराहा निवासी शंकर साह को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इसके अलावा एक अन्य नामजद अभियुक्त आशुतोष सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जबकि राकेश को मौत की नींद सुलाने वाला शूटर अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. परिजनों की मानें तो जिन हाथों में कानून की बेड़ी होनी चाहिए, वह बाहरी दुनिया में घुम रहा है.
देर हुई तो मिटेगा साक्ष्य: हत्याकांड के खुलासे में होने वाली देरी से साक्ष्य को समाप्त भी किया जा सकता है. जबकि घटना में प्रयुक्त किये गये अत्याधुनिक हथियार की बरामदगी पुलिस के अनुसंधान में आवश्यक होती है. ज्ञात हो कि हत्या में शामिल संदिग्धों पर दबाव बनाने में पुलिस कमजोर साबित हो रही है. इस वजह से परिजनों का धैर्य जवाब देने लगा है. ज्ञात हो कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने से पूर्व में भी घटित कई कांडों की फाइल न्याय का इंतजार कर रही है.
संरक्षण देने वालों पर भी हो कार्रवाई: जिले में आपराधिक वारदातों में शामिल लोगों को सरंक्षण देने वाले तत्वों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. आखिर शहर में ऐसे रसूख वाले कौन लोग हैं, जिनके द्वारा कम उम्र के युवाओं को हथियार सहित नशे में प्रयुक्त किये जाने वाली मौत के सामान की डिलिवरी समय-समय पर दी जाती है. स्थानीय लोगों की माने तो कम उम्र में अपराध का रास्ता अपनाने वाले युवा परिणाम जाने बगैर दलदल में फंसते जा रहे हैं.
बाइक भी नहीं हुई बरामद: राकेश की हत्या करने के लिए अपराधियों ने बाइक से पीछा किया था. अभी तक पुलिस हत्या में शामिल उस बाइक को भी बरामद नहीं कर सकी है. राकेश हत्याकांड पर गौर करें तो अभी तक परिजनों के निशानदेही पर ही कार्रवाई हो सकी है. पुलिस के स्तर से कांड के उद्भेदन को लेकर कोई कार्य सामने नहीं आया है.
लाइनर भी नहीं धराया: राकेश हत्याकांड में शूटर को रास्ता दिखाने वाले लाइनर की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है. जबकि बाजार में इस बात की चर्चा है कि चांदनी चौक से ही हत्याकांड का सूत्र जुड़ा हुआ है. लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि चांदनी चौक के एक दुकान पर मृतक का भी आना जाना था. जबकि कई ऐसे संदिग्ध लोग है तो हत्या के बाद से शहर की सीमा को छोड़ फरार हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement