31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत बन मंडराने लगे हैं शूटर

राकेश मर्डर : शंकर या कोई और, शीघ्र हो सकता है मामले का खुलासा पुलिस को दिये गये अल्टीमेटम की अवधि समाप्त सहरसा नगर : 20 जून को अपराधियों की गोली का शिकार बने युवक राकेश सिंह हत्याकांड में सूत्रों से मिल रही जानकारी के आधार पर जेल में बंद शंकर साह पर केंद्रित हो […]

राकेश मर्डर : शंकर या कोई और, शीघ्र हो सकता है मामले का खुलासा
पुलिस को दिये गये अल्टीमेटम की अवधि समाप्त
सहरसा नगर : 20 जून को अपराधियों की गोली का शिकार बने युवक राकेश सिंह हत्याकांड में सूत्रों से मिल रही जानकारी के आधार पर जेल में बंद शंकर साह पर केंद्रित हो गयी है. पुलिस भी शंकर के बयान पर सरगरमी से शूटरों की तलाश में जुट गयी है.
हालांकि शुक्रवार को सहरसा कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाला नामजद अभियुक्त आशुतोष सिंह के पास भी इस हत्याकांड में बताने को काफी कुछ है. जिसे खंगालने के लिए पुलिस उसे जरूर रिमांड पर ले सकती है. राकेश हत्याकांड के बाद से शहर में कई प्रकार की चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि इस मामले के उद्भेदन से पैसा व ग्लैमर के बीच पनपते नशे के कारोबार से भी परदा उठने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
दस लाख रुपये की है चर्चा : राकेश सिंह की हत्या में शूटरों की मदद लेने की पुष्टि मृतक पर किये गये हमले से स्वतः ही की जाने लगी थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिशोध में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें शंकर की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है.
लोगों की माने तो हत्या की सुपारी दस लाख में तय की गयी थी. इसकी पुष्टि हत्या में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी से ही होगी. हालांकि अग्रिम के रूप में कुछ रकम अपराधियों को मिल भी चुकी है. कुछ इसी प्रकार की चर्चा इन दिनों लोग दबी जुबान से कर रहे हैं. पूर्व के मामलों पर गौर करें तो जघन्य हत्याकांडों में दूसरे प्रदेशों के शूटरों की संलिप्तता सामने आती थी. फिलवक्त लोकल अपराधी पुलिस को चकमा देकर कुख्यात बनने की फिराक में लगे हुए हैं.
प्रतिशोध की सच्चाई बतायेगा आशुतोष: शुक्रवार को कोर्ट में समर्पण करने वाला नामजद अभियुक्त आशुतोष सिंह को पुलिस रिमांड पर ले सकती है. आशुतोष हत्याकांड से पहले के वारदात में मृतक के साथ मौजूद था.
ऐसा दावा मृतक के परिजन कर रहे हैं. घटना की रात से ही मृतक के गांव के ही रहने वाले आशुतोष सिंह की चर्चा हो रही थी. जिसके अनुसार घटना से दो दिन पूर्व मृतक व शंकर के बीच रुपये के लेन देन को लेकर हुए विवाद में आशुतोष साक्षी था. जिसके बाद से ही शंकर प्रतिशोध की बात खुलेआम चौक चौराहों पर किया करता था.
जेल से रिहा हुआ है शूटर: हत्याकांड में पुलिस तथाकथित दो शूटर की तलाश में लगी हुई है. जिसमें एक मधेपुरा तो दूसरा सुपौल जेल से रिहा हुआ है. गिरफ्तार शंकर जेल में भी इन लोगों से मिलने जाता था. उनलोगों के भोजन मेटेरियल की जेल में व्यवस्था सुनिश्चित भी कराता था. गुरुवार को राकेश के मित्रों ने केंडिल मार्च निकाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें