सदर थाना क्षेत्र की घटना
Advertisement
अपहृत तीन लड़कियों की नहीं हुई बरामदगी
सदर थाना क्षेत्र की घटना सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला से गायब तीन लड़कियों की बरामदगी नहीं हो पायी है. लड़कियों की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की आशा, निराशा में तब्दील होती जा रही है. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लोगों के बीच पुलिसिया कार्रवाई के प्रति […]
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला से गायब तीन लड़कियों की बरामदगी नहीं हो पायी है. लड़कियों की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की आशा, निराशा में तब्दील होती जा रही है. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लोगों के बीच पुलिसिया कार्रवाई के प्रति आक्रोश पनपने लगा है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर व एक टीम का गठन कर शांत हो जाती है. वहीं परिजन दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर होते हैं. लोगों ने प्रशासन से अविलंब तीनों लड़कियों की बरामदगी की गुहार लगायी है.
पहली घटना – 16 जून : महावीर चौक निवासी अहिल्या देवी ने सदर थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री के लापता होने की बात कह मामला दर्ज कराया. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि पुत्री रमेश झा महिला कॉलेज की बीए की छात्रा है. कॉलेज जाने के लिए बुधवार 15 जून को घर से निकली थी. जो अभी तक वापस नहीं लौटी है. लड़की के गायब हुए नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक उसे बरामद भीं नही कर पायी है.
दूसरी घटना- 18 जून : सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मुहल्ले से एक लड़की को बहला-फुसला कर घर से भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित पिता बालेश्वर भगत ने कहा कि सपरिवार घर में सोया था. अचानक पत्नी की नींद टूटने पर देखा कि मेरी बेटी घर में नही थी. अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. उन्होंने रिफ्यूजी कॉलोनी के मो शादिक सहित अन्य परिजनों पर बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया था. मामला दो समुदाय से जुड़े रहने की जानकारी पर प्रशासन पुरी तरह हरकत में आ गयी.
मामला सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा पुरी गोपनीयता बरती जा रही है. पुलिस ने आरोपी के बड़े भाई मो शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके बाद पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. लड़की की बरामदगी को लेकर शहर के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर बरामदगी की गुहार लगायी थी. लेकिन घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी लड़की की बरामदगी नहीं हो पायी है.
तीसरी घटना- 21 जून : सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी से शिवपुरी सिलाई सिखने गयी एक शादीशुदा महिला के गायब होने का मामला पीड़ित मां रिंकू देवी ने दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि उसकी बेटी 20 जून को सिलाई सीखने गयी थी. दोपहर तक वापस नहीं आने पर अपने स्तर पर काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. दो दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिला है. इससे पूर्व की घटना पर गौर करें तो कई मामले में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement