सोनवर्षा राज : बसनही थाना क्षेत्र के सरौनी गांव में डायन बताकर एक महिला से उसके घर पर दर्जनों लोगों ने मारपीट की. पीड़ित महिला रुनिया देवी पति धनश्याम मंडल ने थाने में आवेदन देकर दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार, सरौनी गांव निवासी धनश्याम मंडल का पड़ोसी फाल्गुनी मंडल बीती रात दर्जनों लोगों के साथ घर पर पहुंचकर महिला का नाम लेकर गाली गलौज करने लगा.
हल्ला सुन कर परिवार नींद से जग कर घर से बाहर आया. फाल्गुनी मंडल समेत अन्य लोगों ने कहा कि तुम्हारी पत्नी डायन है. यह कह कर उनलोगों ने रूनिया देवी को बुरी तरह लाठी डंडे से मारा. मारपीट में बुरी तरह जख्मी पीड़ित महिला का इलाज स्थानीय पीएचसी में करवाया गया. पीड़िता के पति धनश्याम मंडल द्वारा बसनही थाने को दिये गये आवेदन पर सरौनी गांव निवासी फाल्गुनी मंडल, बीरबल मंडल, छोटु मंडल, राजकुमार मंडल सहित 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.