पतरघट(सहरसा) : किशनपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर बस्ती वार्ड 15 निवासी विक्रम साह की पांच वर्षीय पुत्री निधि कुमारी की बरसात के जमा हुए पानी में डूबने से गुरुवार को मौत हो गयी. पीड़ित पिता ने बताया कि निधि पड़ोस के बच्चों के साथ बगल के केलावारी में खेलने गयी थी. बरसात के जमा पानी के किनारे गयी.
पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चली गयी. नीधि को डूबते देख पास के बच्चों द्वारा हल्ला किया. जब तक परिजन पहुंचते तब तक उस बच्ची की मौत हो गयी थी. इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा अब तक किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गयी है.