तैयारी. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने किया पूर्वी कोशी तटबंध का निरीक्षण, कहा
Advertisement
पूरी तरह सुरक्षित है कोसी तटबंध
तैयारी. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने किया पूर्वी कोशी तटबंध का निरीक्षण, कहा पूर्वी कोसी तटबंध का निरीक्षण कर सर्किट हाउस पहुंचे राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि कोशी बराज सहित तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. सहरसा शहर : पूर्वी कोशी तटबंध का निरीक्षण करने […]
पूर्वी कोसी तटबंध का निरीक्षण कर सर्किट हाउस पहुंचे राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि कोशी बराज सहित तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है.
सहरसा शहर : पूर्वी कोशी तटबंध का निरीक्षण करने के बाद जल संसाधन मंत्री ने कहा कि तटबंधों की मरम्मती का 99 प्रतिशत कार्य 15 मई तक पूर्ण करा लिया गया है व तटबंध के अपातकालीन सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में बोल्डर व सेंड बैग की तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागीय अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सबों को 24 घंटे मोबाइल खुला रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मोबाइल चार्ज नही रहने के बहाने को समाप्त करते हुए उन्हें पावर बैंक भी उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने तटबंध पर सड़क कार्य पूर्ण कराने के सवाल पर कहा कि बाढ़ अवधि की समाप्ति के बाद तटबंध पर शेष बचे सड़क निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जायेगा.
हर साल 230 मिलियन सिल्ट लाती है कोसी: उन्होंने बताया कि 125 किलोमीटर पूर्वी तटबंध व 47 किलोमीटर नेपाल द्वारा दिए गए तटबंध पर सुरक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिसका निरीक्षण वे अपने स्तर से करने यहां पहुंचे है. कोसी नदी में सिल्ट जमा होने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि इस नदी में प्रत्येक वर्ष लगभग 230 मिलियन टन सिल्ट आता है. उन्होंने कहा कि सिल्ट से सिरामिक व ईट निर्माण कार्य के लिए विचार किया जा रहा है.
वहीं प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने बताया कि 26 से 28 किलोमीटर का जोन पूरी तरह सेफ है इस पर कार्य पूर्ण करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि बैरेज की क्षमता 9.5 लाख क्यूसेक की है. जबकि पिछले 20 वर्षो के अध्ययन से यह साफ है कि बराज में चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी आता है. बराज की निगरानी की चर्चा करते उन्होंने कहा कि बराज के सभी 56 गेट सही है तथा इसका मॉनीटरिंग पटना से की जा रही है.
उन्होंने बताया कि एन्टीरोजन कार्य की मॉनीटरिंग के लिए डब्लू सिस्टम बनाया गया है. फ्लाई स्कायर टीम विशेष जांच करेगी. मौके पर मुख्य अभियंता इन्द्रशेखर, कार्यपालक अभियंता, जदयू नेता अक्षय झा, सुशील यादव सहित अन्य मौजूद थे. पत्रकार वार्ता के उपरांत मंत्री श्री सिंह तटबंध निरीक्षण के लिए प्रस्थान कर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement