महिषी : मानसून आगमन से पूर्व लगातार हो रहे वर्षा से कोसी, कमला बलान सहित जलाशयों में जलस्तर में वृद्धि को देख व बाढ़ की संभावित आशंका को तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को पूर्वी कोसी तटबंध का निरीक्षण कर विभागीय अभियंताओं को कराव निरोधी कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. पिछले वर्ष 101.23 किलो मीटर गेमरोहो अवस्थित स्पर पर नदी के दबाव को देख जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की पहल पर परकोपाईन सहित बोल्डर क्रेटिंग का कार्य शुरू कराया गया था.
मंत्री श्री सिंह अप एण्ड डाउन स्टीम में बोल्डर क्रेटिंग व वाल के बीच गैपिंग देख कार्यपालक अभियंता पर बिफरे व अविलंब कार्य में त्रुटि को सुधारने का निर्देश दिया. वही श्री सिंह ने कहा कि प्रतिदिन स्थल निरीक्षण व तटबंध की सुरक्षा सुनिश्चित रखना विभागीय अभियंताओं की जिम्मेवारी है. किसी भी चूक की सारी जिम्मेवारी संबंधित अधिकारियों की होगी. पश्चिम तटबंध के अधूरे पक्कीकरण के सवाल पर उनका कहना था कि बाढ़ पूर्व तैयारियों की पूर्ति के बाद तटबंध सुदृढ़ीकरण कराया जाएगी.
तटबंध निरीक्षण के क्रम में मंत्री के साथ चीफ इंजीनियर राजेश कुमार, मुख्य अभियंता प्रकाश दास, अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश, चन्द्रायण डिविजन के कार्यपालक अभियंता मो सईद, कनीय अभियंता विक्रांत, ग्रामीण नरेश यादव, कृष्ण देवी, पन्ना लाल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.