27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन से अधिक दुकानें जली, लाखों की क्षति

सहरसा नगर : बाजार में आग लगने की खबर सुनते ही पुलिस व अग्निशामक विभाग के हाथ-पांव फूल गये. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटना के काफी देर बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ अग्निशामक की मदद से आग पर काबू पाया. इसके पूर्व आग की लपट को स्थानीय लोगों ने बाल्टी व विभिन्न […]

सहरसा नगर : बाजार में आग लगने की खबर सुनते ही पुलिस व अग्निशामक विभाग के हाथ-पांव फूल गये. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटना के काफी देर बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ अग्निशामक की मदद से आग पर काबू पाया. इसके पूर्व आग की लपट को स्थानीय लोगों ने बाल्टी व विभिन्न स्रोतों से पानी डाल शांत कर दिया था. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

लेकिन बाजार में लटकते विद्युत प्रवाहित तार को देख सभी ने बिजली बोर्ड को दोषी ठहराया है. आग लगने से गांधी पथ बाजार में स्थित इजहार इलेक्ट्राॅनिक्स, आरिफ आढ़त व आजम कबाड़ी का लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासी व भाजपा युवा मोरचा के नेता लुकमान अली ने बताया कि रात करीब 3.35 बजे दुकानों के ऊपर से आग की लपट दिखने लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.

उन्होंने बताया कि पहले बाजार में लाइट जल रही थी, पर जैसे ही लाइट गयी तो दुकानों के ऊपर से आग की लपट व धुआं आसपास फैलने लगा. इसके बाद तुरंत लोगों ने फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग को सूचित किया.

मुआवजे की मांग : स्थानीय पीड़ित व्यवसायी मो आजम अली, मो इजहार, अकमल, मो आशिफ, मो कौशर, मोजो दास, रमेश दास, टिपू, शंकर कुमार दास ने जिला प्रशासन व अंचल प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें