सहरसा नगर : बाजार में आग लगने की खबर सुनते ही पुलिस व अग्निशामक विभाग के हाथ-पांव फूल गये. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटना के काफी देर बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ अग्निशामक की मदद से आग पर काबू पाया. इसके पूर्व आग की लपट को स्थानीय लोगों ने बाल्टी व विभिन्न स्रोतों से पानी डाल शांत कर दिया था. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
लेकिन बाजार में लटकते विद्युत प्रवाहित तार को देख सभी ने बिजली बोर्ड को दोषी ठहराया है. आग लगने से गांधी पथ बाजार में स्थित इजहार इलेक्ट्राॅनिक्स, आरिफ आढ़त व आजम कबाड़ी का लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासी व भाजपा युवा मोरचा के नेता लुकमान अली ने बताया कि रात करीब 3.35 बजे दुकानों के ऊपर से आग की लपट दिखने लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
उन्होंने बताया कि पहले बाजार में लाइट जल रही थी, पर जैसे ही लाइट गयी तो दुकानों के ऊपर से आग की लपट व धुआं आसपास फैलने लगा. इसके बाद तुरंत लोगों ने फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग को सूचित किया.