शादी से मुकर जाने के बाद पीड़िता ने किया कोर्ट में परिवारवाद दायर
Advertisement
शादी का प्रलोभन देकर करता रहा यौन शोषण
शादी से मुकर जाने के बाद पीड़िता ने किया कोर्ट में परिवारवाद दायर थानाध्यक्ष ने कहा, सभी बिंदुअों की पड़ताल कर की जा रही है कार्रवाई सहरसा सदर : स्थानीय विद्यापति नगर में रहने वाली एक पीड़ित छात्रा ने अपने ही पड़ोसी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी […]
थानाध्यक्ष ने कहा, सभी बिंदुअों की पड़ताल कर की जा रही है कार्रवाई
सहरसा सदर : स्थानीय विद्यापति नगर में रहने वाली एक पीड़ित छात्रा ने अपने ही पड़ोसी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकर जाने से स्थानीय व्यवहार न्यायालय में परिवारवाद दायर करने का मामला प्रकाश में आया है. न्यायालय से सदर थाने में भेजे गए मामले को लेकर बताया गया कि सोनवर्षा प्रखंड की छात्रा ने कहा है िक अभिनव आनंद सिंह उर्फ गोबिंदा, पिता रत्नेन्द्र प्रसाद सिंह विद्यापति नगर पर शादी का प्रलोभन देकर उनके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया. न्यायालय में दिये गये
आवेदन में पीड़िता ने बताया कि विद्यापति नगर में अपनी दादी के यहां दो छोटे भाई बहन के साथ रहकर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान उसके घर के बगल में रहने वाले अभिनव आनंद से पीड़िता की जान पहचान व नजदीकियां हो गयी. जिसके बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू कर दिया. घर पर अकेली लड़की को देख दोनों का मिलना-जुलना भी शुरू हो गया. इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी स्थापित होने की पीड़िता द्वारा बात कही गयी. आठ नवंबर 2015 को पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान लड़की ने जब शादी रचाने की बात कही तो अभिभावक से बातचीत की बात कह टाल दिया. इस दौरान पीड़िता द्वारा गर्भवती होने की भी बात कही गयी. 17 जनवरी 2016 को जब इसकी सूचना लड़के को दी गयी तो लड़का द्वारा एक गर्व निरोधक गोली दिये जाने के बाद खाने पर उसे रक्तश्राव शुरू हो गया. जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक रंजेश कुमार सिंह के नर्सिंग होम में करवाने की बात कही. इस बात को लेकर डॉ मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया है. जिसके बाद पीड़िता व उनके अभिभावक द्वारा आरोपी पर शादी करने का दबाव डालना जब शुरू किया गया तो समाजिक स्तर पर इस बात को सामने लाने की बात कही गयी. लेकिन लड़का व उसके अभिभावक के द्वारा शादी से मुकर जाने के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म का आरोप लगाते न्यायालय में नालिसी दायर कर आरोपी लड़का सहित उसके पिता व उसकी मां ललिता देवी को आरोपी बनाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दायर परिवारवाद के मामले के सभी बिंदु पर अविलंब जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement