मतगणना. सदर थाना, टेलीफोन ऑफिस व पावर हाउस भी नहीं जा पाते लोग
Advertisement
गलत बेरिकेडिंग से हॉस्पिटल व पोस्ट ऑफिस जाना हुआ मुश्किल
मतगणना. सदर थाना, टेलीफोन ऑफिस व पावर हाउस भी नहीं जा पाते लोग पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर की गयी बेरिकेडिंग से लोग परेशान हैं. उन्हें शहर के प्रमुख स्थानों पर जाने में परेशानी हो रही है. लोगों को घूम कर संकरी गलियों से जहां-तहां जाना पड़ रहा है. सहरसा मुख्यालय : पंचायत चुनाव […]
पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर की गयी बेरिकेडिंग से लोग परेशान हैं. उन्हें शहर के प्रमुख स्थानों पर जाने में परेशानी हो रही है. लोगों को घूम कर संकरी गलियों से जहां-तहां जाना पड़ रहा है.
सहरसा मुख्यालय : पंचायत चुनाव की मतगणना की सुरक्षा को लेकर की गयी बेरिकेडिंग से जनसमान्य की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. गलत बेरिकेडिंग किए जाने से लोगों का सदर हॉस्पीटल, टेलीफोन ऑफिस, पोस्ट ऑफिस, सदर थाना और बिजली ऑफिस तक जाना मुश्किल हो गया है. मतगणना के पहले दिन से ही लोगों को शहर की परिक्रमा कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है तो प्रयास करके भी पोस्ट ऑफिस सहित अन्य कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं. बदहाल प्रशासनिक व्यवस्था से लोगों के कई कार्य पेंडिंग पड़ते जा रहे है. लेकिन जिला प्रशासन व्यवस्था में सुधार के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है और इधर घंटे दर घंटे परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
गलियों का जाम बन रही मुसीबत: प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग करने से पूर्व आम लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय नहीं करने से दिनानुदिन परेशानी बढ़ती जा रही है. सबसे गंदी स्थिति कल्याण छात्रावास से सटे दक्षिण से न्यू कॉलोनी जाने वाली सड़क की है. जहां सुबह होते ही दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है. बमुश्किल आठ से दस फीट की यह इकलौती सड़क को लोगों ने वैकल्पिक मार्ग बनाया है.
दोनों ओर से गाड़ियों के आने-जाने की स्थिति में जो एक बार फंस जाता है. वह चाह कर भी पीछे नहीं लौट पाता है. कमोबेश यही स्थिति अनिल गुप्ता के बगल वाली गली, मसजिद रोड, नीरज गुप्ता गली व आलोक पनीर के सामने वाली गली की भी है.
संकरी गलियों में दिन भर रहती है जाम की स्थिति
रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट सब बंद
पंचायत चुनाव के मतपत्रों की गिनती को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कल्याण छात्रावास, थाना चौक, पानी टंकी एवं डीइओ ऑफिस के समीप किए गए बेरिकेडिंग से सदर अस्पताल, सदर थाना, दूरसंचार कार्यालय एवं पावर हाउस (बिजली विभाग) जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. सदर अस्पताल जैसे आवश्यक स्थान पर लोग लगभग पांच किलोमीटर की परिक्रमा कर पहुंच रहे हैं. वहीं शिकायत या अन्य कार्यों के लिए दिन भर सदर थाना नहीं जा पा रहे हैं.
इसी तरह बिल जमा करने न तो टेलीफोन ऑफिस और न ही पावर हाउस जा पर रहे हैं. ससमय बिल जमा नहीं करने के कारण किसी के घर का फोन कट रहा है तो किसी के घर की बिजली. सबसे अधिक प्रभाव डाक घर पर पड़ रहा है. जहां राशि जमा-निकासी के अलावे रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट,
मनी ऑर्डर या स्टांपों की खरीद-बिक्री नहीं हो पा रही है. थाना चौक पर तैनात कर्मी लोगों को एटीएम जाने से भी रोकते हैं. कई बार लोगों की पुलिसकर्मियों से तू-तू-मैं-मैं की स्थिति बन चुकी है. थाना चौक से वीर कुंवर सिंह चौक के बीच स्थित सभी दुकानों की दुकानदारी सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक ठप हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement