सिमरी नगर : बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर पावर सब स्टेशन में मेसर्स मायाकांत मिश्रा द्वारा नियुक्त मानव बल और स्वीच बोर्ड ऑपरेटर ने वेतन की मांग के लिए पावर सब स्टेशन के सामने धरना व प्रदर्शन किया. इस मौके पर सहायक विधुत अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन मे बिजली कर्मचारियों ने कहा है कि प्रमंडल के अंतर्गत कार्यरत मानव बल एवं स्वीच बोर्ड ऑपरेटर को बीते फरवरी से मासिक भुगतान नहीं हुआ है .
जिसके कारण हम सभी मानव बल एवं स्वीच बोर्ड ऑपरेटर के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है और परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है. वहीं इससे पूर्व की एजेंसी का चार माह का भी भुगतान रुका है. वह भी उपलब्ध कराया जाये. इस मौके पर उपस्थित कैलाश ठाकुर, नरेश पोद्दार, लालो मोदी, राजेश पोद्दार, शंकर सुमन, प्रमोद झा, अमोद कुमार, फारुक, सुजीत कुमार, विकाश, संजीव आदि ने बताया कि जल्द से जल्द मानव बल एवं स्विच बोर्ड का भुगतान नहीं हुआ तो हमलोग काम नहीं कर पायेंगे और इसके चलते हमारे परिवार में कोई हादसा होगा तो उसकी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की होगी. वही इस मुद्दे पर सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि मांगों को उच्चस्थ अधिकारियों के आगे उठाया गया है. जल्द ही कार्रवाई होगी.