सहरसा सिटी : सहरसा में प्रस्तावित पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के भवन निर्माण के लिये जिला प्रशासन द्वारा भूखंड की खोज शुरू कर दी गयी है. रविवार को जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, सिविल सर्जन के साथ सदर अस्पताल परिसर के पश्चिमी भाग स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने खाली भूखंड का निरीक्षण कर जमीन की मापी करवायी. सिविल सर्जन डॉ अशोक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मापी करवा कर भवन निर्माण के लिये रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
उन्होंने बताया कि निर्माण के लिये लगभग एक एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसमें करोड़ों की लागत से पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट भवन का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. मौके पर एनडीसी अनिल पांडेय, डीसीएलअसार राजीव कुमार व प्रभारी सीओ सफी अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.