सहरसा नगर : तकनीकी कारणों से बीपीएल परिवार में नाम दर्ज नहीं होने या छूट जाने के कारण सैकड़ों परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे. इस योजना के तहत बीपीएल सूची में नाम दर्ज रहने वाले महिला सदस्य को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिया जाना है.
लेकिन जिले में सैकड़ों वैसे वास्तविक परिवार का नाम बीपीएल सूची में दर्ज नहीं है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में फर्जी नाम दर्ज करा कर बहुत सारे लोग इस योजना का लाभ लेने का प्रयास करेंगे. वंचित होनेवाले परिवारों को किस तरह से लाभ दिया जायेगा. इससे संबंधित कोई गाइड लाइन गैस एजेंसी संचालकों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. नाम नहीं रहने पर सैकड़ों परिवार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे.