19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटे भर की बेमौसम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

डूब गयी सड़कें, सड़क व नालों के बीच मिटा फर्क सहरसा मुख्यालय : बुधवार की देर रात तकरीबन दो बजे हवा के तेज झोंकों के साथ जमकर हुई बेमौसम बरसात से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों पर कहीं घुटना तो कहीं टखना भर पानी लग गया. लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हुई. लगभग […]

डूब गयी सड़कें, सड़क व नालों के बीच मिटा फर्क

सहरसा मुख्यालय : बुधवार की देर रात तकरीबन दो बजे हवा के तेज झोंकों के साथ जमकर हुई बेमौसम बरसात से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों पर कहीं घुटना तो कहीं टखना भर पानी लग गया. लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हुई. लगभग दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के सभी गड्ढे तालाब में तब्दील हो गए. नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगे. काफी देर तक सड़क व नाले के बीच फर्क मिटा रहा.
निचले हिस्से के कई घरों में पानी घुस गया. जिससे उन घरों में देर रात अफरा-तफरी मची रही. बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हुई. शहर के न्यू कॉलोनी, नया बाजार, गांधी पथ, पंचवटी, मीर टोला की सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी चढ़ गया तो डीबी रोड, गंगजला, स्टेशन रोड, मारुफगंज, बटराहा सहित अन्य इलाकों में नालों का पानी कचरों व कीचड़ के साथ सड़कों पर तैरता रहा.
…तो मानसून में क्या होगा हाल
बेमौसम और घंटे-दो घंटे भर की बरसात से शहर की स्थिति पूरी तरह नारकीय हो गई. जबकि मानसून के प्रवेश करने में तकरीबन दो महीने का समय बाकी है. इस बारिश से शहर की बिगड़ी सूरत व दशा को देख लोग यही कह रहे हैं कि जब वैशाख में दो घंटे की बारिश में शहर का यह हाल है तो, आषाढ़, सावन और भादो में क्या स्थिति होगी. वे कहते हैं कि नालों की सफाई नहीं करने व ड्रेनेज सिस्टम नहीं बनाने से इस बार बरसात में शहर का डूबना तय है.
हालांकि मार्च महीने में ही राज्य सरकार के मंत्री अब्दुल गफूर ने शहर को शीघ्र ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने का वादा किया था. लेकिन इस वादे पर अभी तक काम शुरू होता नहीं देख लोग सशंकित हैं. आसमान में बादल गरजने के साथ ही उन्हें जलजमाव की चिंता सताने लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें