विकास भवन में आयोजित हुई सीएम के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक
Advertisement
उठा मत्स्यगंधा व एम्स मामला
विकास भवन में आयोजित हुई सीएम के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक सहरसा सहित सुपौल व मधेपुरा के विधायक व विधान पार्षद हुए शामिल सहरसा नगर : मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के आगमन के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व में निर्धारित लगभग दो घंटे तक चली बैठक में स्थानीय विधायक व विधान पार्षदों ने क्षेत्रीय […]
सहरसा सहित सुपौल व मधेपुरा के विधायक व विधान पार्षद हुए शामिल
सहरसा नगर : मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के आगमन के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व में निर्धारित लगभग दो घंटे तक चली बैठक में स्थानीय विधायक व विधान पार्षदों ने क्षेत्रीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. जनप्रतिनिधियों की समस्या को सुनने के दौरान सीएम के निर्देश पर मौजूद विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव द्वारा ससमय निष्पादन की बात भी कही गयी.
सिमरी बख्तियारपुर के विधायक दिनेश चंद्र यादव ने सहरसा में बिहार का दूसरा एम्स खोलने का मुद्दा उठाया. उन्होंने सीएम को जिला प्रशासन के सहयोग से जमीन भी उपलब्ध कराने की बात कही. स्थानीय विधायक अरुण यादव ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं के अलावा दशकों से उपेक्षित मत्स्यगंधा झील की बदहाली को सीएम के सामने रखा. जिसका विधायक दिनेश चंद्र यादव ने भी समर्थन किया. उन्होंने सीएम को वर्ष 2012 में सेवा यात्रा के दौरान किये गये निरीक्षण की भी याद दिलायी. सीएम ने भी मत्स्यगंधा झील को लेकर सकारात्मक संकेत दिये.
बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता ने उदाकिशुनगंज क्षेत्र में गन्ने की उत्पादकता देखते चीनी मिल स्थापित करने की मांग की. इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ अब्दुल गफूर, प्रो चंद्रशेखर, सांसद पप्पू यादव सहित विधान पार्षद नूतन सिंह, विजय कुमार वर्मा, ललन सर्राफ, विधायक नीरज कुमार बबलू, रत्नेश सादा, यदुवंश कुमार यादव, नरेंद्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, वीणा देवी सहित सभी विभाग के प्रधान सचिव, आयुक्त टीएन विंधेश्वरी, डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार, एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement