19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव: देर शाम तक चला मतदान

सिमरी नगर : रविवार को प्रथम चरण के अंतर्गत संपन्न मे सलखुआ हुए पंचायत चुनाव मे रविवार देर शाम तक कई बूथो पर लम्बी लाइन देखी गयी. तटबंध के अंदर सहित के कई बूथो पर अंतिम के वक्त मे दोपहर तीन बजे तक लंबी लाइन लग गयी. अंतिम के वक्त मे मतदान केंद्रों पर लगी […]

सिमरी नगर : रविवार को प्रथम चरण के अंतर्गत संपन्न मे सलखुआ हुए पंचायत चुनाव मे रविवार देर शाम तक कई बूथो पर लम्बी लाइन देखी गयी. तटबंध के अंदर सहित के कई बूथो पर अंतिम के वक्त मे दोपहर तीन बजे तक लंबी लाइन लग गयी. अंतिम के वक्त मे मतदान केंद्रों पर लगी भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की दोपहर तीन बजे तक सलखुआ का जो वोटिंग प्रतिशत 53 प्रतिशत के लगभग वो शाम तक सत्तर प्रतिशत हो गया.

वही यदि बात तटबंध के अंदर की करे तो मध्य विद्यालय डेंगराही मतदान केंद्र संख्या आठ पर पोलिंग एजेंट के आपसी बकझक की वजह से इस बूथ पर कुछ देर के लिए मतदान रुक गया और जिस वजह से दोपहर बारह बजे तक इस बूथ पर मात्र 18 प्रतिशत ही मत गिरा. वही मतदान केंद्र संख्या 17 कोशी उच्च विद्यालय धाप मे वोट गिराने के बाद कई ऐसी महिलाएं मिली जिनके उँगलियों पर स्याही का निशान नही लगा दिखा.

महिलाओ ने बताया कि उन्हें निशान नही लगाया गया. इसके अलावे तटबंध के निकट स्थित उटेसरा के पासवान टोला के मतदान संख्या 74 पर वोटिंग रूम मे कई लोगों बूथ में घुस कर फर्जी वोटिंग की बात सामने आयी. इसकी सुचना पर सिमरी सीओ धर्मेंद्र पंडित ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इधर, रविवार देर शाम तक मतपेटियो का डी सी कॉलेज स्थित वज्र गृह आना जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें