31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के तार से लगी आग, डेढ़ दर्जन घर जले

किशनपुर पंचायत की डीहटोला की घटना पतरघट : क्षेत्र के किशनपुर पंचायत में वार्ड नंबर 10 डीहटोला में रविवार की दोपहर बिजली तार से आग लगने के कारण डेढ़ दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. अगलगी की सूचना पाते ही मतदान केंद्रों का दौरा छोड़कर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार […]

किशनपुर पंचायत की डीहटोला की घटना

पतरघट : क्षेत्र के किशनपुर पंचायत में वार्ड नंबर 10 डीहटोला में रविवार की दोपहर बिजली तार से आग लगने के कारण डेढ़ दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. अगलगी की सूचना पाते ही मतदान केंद्रों का दौरा छोड़कर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से आग लगने की घटना की जानकारी लेकर मोबाइल पर फायर विग्रेड की गाड़ी को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश देते हुये एसडीओ जहांगीर आलम को उक्त जगह पर पहुंचने को कहा. तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गयी.
फायर बिग्रेड एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पुरी तरह से काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त बस्ती में अचानक बिजली तार गिर गया. तार गिरने से लगी आग में पुरी बस्ती जलकर राख हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगलगी की हुई घटना के वक्त बस्ती के सभी लोग मतदान करने मतदान केंद्र पर गये हुए थे. आग की उठती लपटे को देखकर जब तक मतदाता आते, तब तक आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था.
उक्त अगलगी की घटना में पीड़ित मनोज यादव, अरूण यादव, मनोज यादव, सुभाष शर्मा, शंभू शर्मा, राजू शर्मा, चिचो शर्मा, अनील कुमार, लक्ष्मण कुमार, पिंटू कुमार, रामकुमार सहित दर्जन से ज्यादा लोगों का घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जिसमें लाखों से उपर की संपति की क्षति का अनुमान है. घटनास्थल पर एसडीओ जहांगीर आलम, प्रभारी सीओ रामअवतार यादव सहित अन्य लोगों द्वारा प्रभावित हुए लोगों की सूची बनायी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें