31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी बढ़ते ही बिजली देने लगी दगा

नहीं सुधरी आपूर्ति, लोग करेंगे आंदोलन बार-बार केवल आश्वासन दिये जाने से लोगों में है नाराजगी सहरसा नगर : गरमी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली आपूर्ति अनियमित हो गयी है. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आपूर्ति में सुधार के विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं […]

नहीं सुधरी आपूर्ति, लोग करेंगे आंदोलन

बार-बार केवल आश्वासन दिये जाने से लोगों में है नाराजगी
सहरसा नगर : गरमी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली आपूर्ति अनियमित हो गयी है. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आपूर्ति में सुधार के विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो सका है. स्थानीय उपभोक्ता जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को इसके लिए समान रूप से दोषी मान रहे हैं. लोगों का मानना है कि दोनों लोगों की समस्याओं को नजर अंदाज कर अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं. इससे लोगों में आक्रोश है. लोगों का गुस्सा कभी भी विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर फूट सकता है.
उमस से परेशान हैं लोग: ज्ञात हो कि शहर की बिजली आपूर्ति की स्थिति मार्च माह से ही खराब है. लोगों को 24 घंटे में महज पंद्रह से अठारह घंटे ही बिजली मिल रही है. वह भी अनियमित. जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जा रही है बिजली की आपूर्ति घटती जा रही है. अभी अप्रैल के माह में ही गरमी काफी चरम पर पहुंच गयी है. सुबह आठ बजे से ही गर्म हवा चलने लगती है. दोपहर के समय तो घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. रात के समय भी काफी उमस रहती है. लोग घरों में ठीक से सो नहीं पाते है. ऐसे में बिजली का गायब रहना लोगों के लिए सबसे बड़ी गंभीर समस्या बन गयी है.
सो गये हैं जनप्रतिनिधि : जिले के लोग बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रहे है और स्थानीय जनप्रतिनिधि गहरी निंद्रा में सोये हुए है. उपभोक्ता भी अब आंदोलन के मूड में है. ज्ञात हो कि शहर में पूर्व के समय बिजली को लेकर कई अहिंसक व हिंसक आंदोलन हो चुके है. इसके बावजूद विभाग परेशानी का समाधान नहीं कर रहा है.
बेकार है हेल्प लाइन : बिजली उपभोक्ताओं को कटौती व आपूर्ति सहित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निजात दिलाने के लिए स्थापित हेल्प लाइन सेंटर बेकार है. उपभोक्ताओं ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है. रात के समय फोन की घंटी बजती रहती है लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें