सहरसा शहर : वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं को अब प्री-बोर्ड परीक्षा से गुजरना होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में विद्यालयवार छात्र-छात्राओं की संख्या की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा प्रखंड स्तर पर ली जायेगी. पूर्व की भांति परीक्षा संचालित नहीं होगी.
परीक्षार्थी अपने मूल विद्यालय में परीक्षा नहीं देंगे. इसके लिए प्रखंड स्तर पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार केंद्र निर्धारित किये जायेंगे तथा इसके लिए कार्यक्रम तय होगा. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा तथा प्रश्न पत्र भी बोर्ड द्वारा भेजे जायेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. वही बढ़ते तापमान में विद्यालय में छुट्टी के संबंध में उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार छह जून से गरमी की छुट्टी की बात कही गयी है.