31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम सुंदर दास के आपसी संबंधों को भी खंगाल रही पुलिस

सहरसा सिटी : राजद के युवा जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद कारणों के तलाश में कई तरह की चर्चा हो रही है. एक बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर ऐसी क्या बात थी कि घटना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल व आंगन में एक सख्श को देख आक्रोशित क्यों हो गये थे. […]

सहरसा सिटी : राजद के युवा जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद कारणों के तलाश में कई तरह की चर्चा हो रही है. एक बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर ऐसी क्या बात थी कि घटना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल व आंगन में एक सख्श को देख आक्रोशित क्यों हो गये थे. जिसे वहां मौजूद लोगों के सहयोग से परदा डाल दिया गया.

वहीं सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मृतक के आपसी, सामाजिक व राजनीतिक संबंधों को भी खंगालना शुरू कर दिया है. परिजनों ने भी हत्या में पार्टी नेता व किसी अपनों के होने की बात कही है. जिस आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद से ही परिजनों से लेकर उनको जानने वालों तक में एक ही चर्चा थी कि पत्नी व बच्चे के मेला में होने के बाद वह रात में घर से निकला ही क्यों था.

जब वह बिना किसी अपनों के आवाज देने पर ही घर से निकलता था, तो वह कौन सख्श था. जिसकी आवाज पर गेट खोल तुरंत बाहर आ गया. जिस वीभत्स व वहशियाना तरीके से हत्या की गयी, वह स्पष्ट बताता है कि कई लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मृतक श्याम के अंतरंग संबंधों की भी तफ्तीश कर रही है. हालांकि कारणों का पता पुलिस अनुसंधान से ही स्पष्ट हो पायेगा कि घटना में कौन-कौन शामिल था. पुलिस की सक्रियता से कई ज्ञात व अज्ञात लोगों में बैचेनी छायी हुई है.

आखिर क्यों छोड़ा हथियार
घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये हथियार को छोड़ देना भी लोगों में एक पहेली बनी हुई है. लोगो में यह चर्चा भी आम है कि कही घटना को अंजाम देने वाला अपराधी नया तो नही हैं. जो बस इस घटना के लिये ही हथियार की व्यवस्था किया हो. यदि घटना को अंजाम देने वाला पेशेवर अपराधी होता तो शायद घटना स्थल पर हथियार नहीं छोड़ता. वहीं कुछ लोग इसे अपराधियों की चाल बताते हैं.
एक पक्ष यह भी कहता है कि हत्या के तरीके श्याम से जबरदस्त रंजिश की भी कहानी कहता है. हत्यारों ने हत्या के बाद बेखौफ हथियार छोड़ वहां से निकल पड़े. पुलिस जब तक ठोस रणनीति पर नही पहुंचेगी, तब तक लोगों के बीच सवाल उठना लाजिमी है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल से ही पुलिस जल्द ही अपराधियों को दबोचने में कामयाब होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें