सहरसा सिटी : राजद के युवा जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद कारणों के तलाश में कई तरह की चर्चा हो रही है. एक बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर ऐसी क्या बात थी कि घटना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल व आंगन में एक सख्श को देख आक्रोशित क्यों हो गये थे. जिसे वहां मौजूद लोगों के सहयोग से परदा डाल दिया गया.
वहीं सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मृतक के आपसी, सामाजिक व राजनीतिक संबंधों को भी खंगालना शुरू कर दिया है. परिजनों ने भी हत्या में पार्टी नेता व किसी अपनों के होने की बात कही है. जिस आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद से ही परिजनों से लेकर उनको जानने वालों तक में एक ही चर्चा थी कि पत्नी व बच्चे के मेला में होने के बाद वह रात में घर से निकला ही क्यों था.
जब वह बिना किसी अपनों के आवाज देने पर ही घर से निकलता था, तो वह कौन सख्श था. जिसकी आवाज पर गेट खोल तुरंत बाहर आ गया. जिस वीभत्स व वहशियाना तरीके से हत्या की गयी, वह स्पष्ट बताता है कि कई लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मृतक श्याम के अंतरंग संबंधों की भी तफ्तीश कर रही है. हालांकि कारणों का पता पुलिस अनुसंधान से ही स्पष्ट हो पायेगा कि घटना में कौन-कौन शामिल था. पुलिस की सक्रियता से कई ज्ञात व अज्ञात लोगों में बैचेनी छायी हुई है.