सहरसा मुख्यालय : बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई ने गुरुवार को दहलान चौक स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय पंजियार की अध्यक्षता में भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती व पार्टी का 33वां स्थापना दिवस मनाया. पार्टी नेता नन्हे अहमद खान ने कहा कि बाबा साहब सिर्फ दलित अथवा पिछड़ों के कल्याण की बात नहीं करते थे.
जयंती कार्यक्रम में अशोक राम, पप्पू राम, मो गुड्डू, बबलू, रतन राम, अरूण राम, चंदेश्वरी राम, दीपक राम, चंद्रगुप्त शर्मा, मो नसीम, रामविलास पटवा, कुलदीप शर्मा, मीरा सिंह, रीमा देवी, हीरामणि देवी व अन्य मौजूद थी.