सहरसा: पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्र के 39 वां शहादत दिवस पर एनएसयूआइ ने रक्त अधिकोष में रक्तदान कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने की.
रक्तदान करनेवालों में एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव मनीष कुमार, जिला उपाध्यक्ष विराज कुमार, आशुतोष कुमार, बंटी कुमार आदि थे.
इस अवसर पर धनंजय राणा, सोनू सिंह, विकास पिंटू, घीरज लालू ने उपस्थित होकर स्व बाबू को श्रद्धांजलि दी. मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ यू सी मिश्र सहित ब्लड बैंक के अतिश अभिज्ञान, जग्रन्नाथ पाठक, मो याकुब सहित अन्य मौजूद थे.