सिमरी नगर : सलखुआ प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के बगल में हो रहे निमार्णाधीन भवन में मजदूरी कर रहे सुधीर सादा की करंट लगने से बुधवार सुबह मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह लगभग आठ बजे जब सभी मजदूर भवन निर्माण में लगे मिक्सचर मशीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे, इसी दौरान मशीन का उपरी सिरा मशीन के उपर जा रहे ग्यारह हजार वोल्ट की तार से जा सटा और इसके बाद मशीन में करंट आ गया और सभी मजदूर झुलस गये. सभी मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन सलखुआ पीएचसी ले जाते वक्त ही रास्ते में सलखुआ अंतर्गत चकला मुसहरी निवासी छब्बीस वर्षीय सुधीर सादा की मौत हो गयी.बुधवार सुबह हुई घटना में मौत की मुंह में समा चुके सुधीर सादा घटना से सिर्फ एक दिन पूर्व ही जालंधर से लौटा था. मृतक के पिता गोनार सादा ने रुंधे गले से बताया कि बाबू, एक दिन पहले ही जनसेवा से ऐले रहै. हमरा की मालूम रहे की इ भाय जैते. जानकारी मुताबिक मृतक सुधीर सादा मंगलवार को ही जालंधर से लौटा था.
चकला मुसहरी निवासी फूलो सादा ने आंसू भरी आंखों को पोछते हुए बताया कि मंगलवार को ही हम और सुधीर दोनों एक साथ अन्य जनों के संग जनसेवा एक्सप्रेस से घर लौटे थे, लेकिन हमें यह अंदाजा नहीं था की मौत उसका यहां इंतजार कर रही है. हम दोनों वहां मजदूरी कर खुशी पूर्वक अपना जीवन जी रहे थे.लेकिन ईश्वर ऐसा दर्द देगा, हमें मालूम ना था.