सीएस कार्यालय व विशेष शाखा में कर्मियों ने ली शपथ
Advertisement
शपथ के साथ-साथ इच्छाशक्ति का होना आवश्यक
सीएस कार्यालय व विशेष शाखा में कर्मियों ने ली शपथ सहरसा सिटी : शराबबंदी को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय व एसपी ऑफिस स्थित विशेष शाखा में कर्मियों ने शराब सेवन नहीं करने की शपथ ली. कर्मियों ने एक स्वर से कहा कि मैं निष्ठापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि अभी से आजीवन शराब […]
सहरसा सिटी : शराबबंदी को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय व एसपी ऑफिस स्थित विशेष शाखा में कर्मियों ने शराब सेवन नहीं करने की शपथ ली. कर्मियों ने एक स्वर से कहा कि मैं निष्ठापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि अभी से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा.
क्योंकि शराब स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए हानिकारक है. सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को शराब का सेवन नहीं करने के अलावे शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ करने की शपथ दिलायी. कर्मियों को संबोधित करते सीएस ने कहा कि शपथ के साथ-साथ इच्छाशक्ति का होना आवश्यक है. उन्होंने शराब के सेवन से होने वाली हानि से भी अवगत कराया. शपथ ग्रहण में डॉ एसपी विश्वास, डॉ विवेकानंद, गणेश प्रसाद, प्रेम कुमार प्रेम, अशोक कुमार, रमेश कुमार, माधव खां, नंद कुमार खां, कैलाश मंडल, भारतेंदु शेखर, जवाहरलाल सिंह, मो अफरोज, राजेश्वर चौधरी, वासुदेव राउत, विजय मखिया,
रूपनारायण वास्की, मो मोजिम, सावन वाल्मीकि, पंकज मंडल, चंद्रशेखर सिंह, मंतोष कमल, मनीष कुमार, प्रणव सिंह, रामप्रकाश चौधरी, लक्ष्मण ठाकुर, शंभू झा, सुभाष बोस, मो शहादत, मो सहिंद्र राउत, हरिनंदन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे. वही विशेष शाखा में प्रभारी उपाधीक्षक ललित नारायण चौधरी ने कर्मियों को शपथ दिलायी. समारोह में विशेष शाखा पदाधिकारी राजकुमार पासवान, लखनलाल मिश्र, कपलेश्वर कुमार, अख्तर आलम, शाहनवाज हुसैन, नरेश सिंह, रामबिहारी सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement