हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने एसपी कार्यालय में मचाया था उत्पात
हिरासत में लिये गये 22 लोगों को भेजा गया जेल
सहरसा सिटी : सुपौल पुलिस द्वारा शनिवार को किशनपुर थाना में दर्ज एक दोहरे हत्याकांड के आरोपी बेला बगरौली बिहरा निवासी मो अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कार्यालय में हुए पत्थरबाजी व तोड़फोड़ में प्रभारी थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद के बयान पर 52 नामजद सहित चार सौ लोगों पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
दिये बयान में पुअनि श्री प्रसाद ने कहा कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि पुलिस कार्यलय में लगभग 500 अज्ञात लोग नजायज मजमा लगाकर हरवे हथियार से लैश होकर उपद्रव व रोड़ेबाजी कर रहा है. कार्यालय पहुंचने पर देखा कि भीड़ के द्वारा कर्मियों पर पथराव किया जा रहा है. जिसे समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उन लोगों ने किसी की नहीं सुनी.
सरकारी कार्य में बाधा : उपद्रवियों द्वारा पुलिस कार्यालय में लगे सामान, फर्नीचर, शीशा को क्षतिग्रस्त करते हुए कार्यालय में प्रवेश कर महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेख एवं अन्य सामान को लूट लिया. हो हल्ला होने पर अगल बगल के लोग कार्यालय पहुंचे व भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास किया. जिसके बाद सभी बाहर निकले. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय के अगल-बगल धारा 144 लागू है. जिसका खुलेआम उल्लंघन किया गया है.
22 लोगों को लिया गया हिरासत में : पुलिस ने तोड़फोड़ व पथराव कर रहे 22 लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये 22 उपद्रवी सहित 52 लोगों को नामजद करते मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये बिहरा थाना क्षेत्र के मो इसराफिल, सुरेंद्र महतो, देवकुमार मंडल, मो इमतियाज, राजीव राम, आजाद शर्मा, सज्जन शर्मा, योगेन्द्र राय, गणेश मुखिया, जितेन्द्र सादा, रामप्रसाद मंडल, जगन्नाथ मंडल, जयनारायण मंडल, इन्द्रदेव मंडल, दिनेश यादव, मो सतार, जयशंकर राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसके अलावे जिप प्रत्याशी शाहजहां खातुन दिलीप महतो, अशोक महतो, अग्निदेव साह, शिवजी राय, सूरज महतो, राजेन्द्र यादव, सिकंदर महतो, रामदेव महतो, महादेव महतो, अनिल यादव, मोहन साह, मो शेखावत, भागवत शर्मा, अनिल यादव, जयराम महतो, संजय शर्मा, राजकुमार यादव, मो वशील, ज्योतिष महतो,अशोक महतो, घनश्याम महतो, चंदेश्वरी महतो, रामचन्द्र यादव, सुजेन्द्र चौपाल, पन्नेलाल शर्मा, गणेश शर्मा, सुनिल यादव, बैजनाथ चौधरी सहित चार सौ लोगों पर सुसंगत धामा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने दो टैम्पू व एक बाइक को भी जब्त कर लिया है.
क्या था मामला : जानकारी के अनुसार बिहरा थाना के बेला बगरौली निवासी मो अब्दुल रहमान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला परिषद क्षेत्र संख्या छह से नामांकन कराने आया था. नामांकन कर वापस लौटते ही समाहरणालय गेट पर सुपौल जिले के किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार व चंन्द्रकांत गौरी, डब्बल मर्डर के आरोपी में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद प्रत्याशी व समर्थकों को लगा कि सहरसा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और इनलोगों ने पुलिस कार्यालय व कर्मियों पर हमला बोल दिया.