19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक. काडा के तहत किसानों को मिलेगा लाभकारी योजनाओं का लाभ

जल्द होगा नाला निर्माण का भुगतान किसानों के लिए आवश्यक योजनाओं की जानकारी बोर्ड को लिखित रूप में दें सहरसा सदर : बैठक की अध्यक्षता करते आयुक्त ने सभी अभियंताओं व सदस्यों को कहा कि कोसी कमांड एरिया में किसानों के लिए जो भी योजनाओं की आवश्यकता है सदस्य उसकी जानकारी बोर्ड को लिखित रूप […]

जल्द होगा नाला निर्माण का भुगतान

किसानों के लिए आवश्यक योजनाओं की जानकारी बोर्ड को लिखित रूप में दें
सहरसा सदर : बैठक की अध्यक्षता करते आयुक्त ने सभी अभियंताओं व सदस्यों को कहा कि कोसी कमांड एरिया में किसानों के लिए जो भी योजनाओं की आवश्यकता है सदस्य उसकी जानकारी बोर्ड को लिखित रूप में उपलब्ध करवाये. ताकि अभियंता द्वारा किसानों के लाभकारी योजना को लेकर हर हाल में उन योजनाओं को पूरा कराया जा सके.
पूर्णिया, सुपौल, मधुवनी सहित अन्य जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष सह काडा सदस्यों ने किसानों के खेती लाभकारी योजनाओं को लेकर जल्द निसकरण के सवाल को लेकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से बोर्ड की अध्यक्ष सह आयुक्त के समक्ष रखने का काम किया. सदस्यों ने कहा कि जल्द योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू की जाय. आयुक्त ने कहा कि जो अभियंता संविदा पर काडा में तैनात है यदि उनका कार्य ठीक नहीं पाया गया तो उन्हें कार्य से विमुक्त कर दिया जायेगा.
प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में कोसी आयुक्त सह काडा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कोसी कमांड क्षेत्र विकास की बैठक हुई. इसमें सदस्यों ने किसानों द्वारा निर्मित नाले के भुगतान की मांग की. इस पर कहा गया कि निर्माण की जांच हो रही है प्रतिवेदन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जायेगा.
सहरसा सदर : स्थानीय प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में शनिवार को कोसी आयुक्त सह काडा अध्यक्ष टीएन विन्धेश्वरी की अध्यक्षता में कोसी कमांड क्षेत्र विकास की बैठक हुई. जिसमें कोसी कमांड के कार्यावली बजट की स्वीकृति के साथ-साथ कोसी कमांड क्षेत्र विकास की प्रगति नीतिगत निर्णय पर चर्चा करते हुए किसानों के हितार्थ पर चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष अररिया शगुप्ता प्रवीण सहित अन्य सदस्यों ने किसानों द्वारा सिचाई प्रबंधन को लेकर काडा द्वारा कराये गये नाला निर्माण के भुगतान को लंबित रहने का मामले को बोर्ड में उठाया.
सदस्यों ने कहा कि किसान द्वारा जब नाले का निर्माण पूरा कर दिया गया है तो उन्हें भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है. इस बाबत आयुक्त ने कहा कि सभी नाले निर्माण की जांच करायी जा रही है. प्रतिवेदन प्राप्त होते ही किसानों को भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में सदस्यों ने काडा द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कराने का आग्रह किया. ताकि किसानों को सिंचाई प्रबंधन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सके.
काडा के कार्यों को हाइटेक बनाने के लिए सत प्रतिशत योजनाओं को सरजमीन पर उतारने के लिए आयुक्त ने सरकार की मंशा और उद्येश्य को लेकर काडा के प्रतिनियुक्त अभियंताओं को गाइड लाइन के अनुसार किसानों के लाभकारी येाजना को सशक्त बनाने में पहल करने की बात कही. बैठक में काडा कर्मियों के प्रन्नोति लाभ व अनुकंपा पर नौकरी के लिए प्रतिक्षारक लोगों पर भी चर्चा हुई.
बोर्ड की बैठक में सदस्यों द्वारा बजट स्वीकृति को ध्वनि मत से पारित किया गया. बैठक में मौजूद काडा सचिव विनोद कुमार सिंह ने कार्यावली पर चर्चा करते हुए इसके अनुपालन को लेकर मान्य सदस्यों को प्रतिवेदन की जानकारी दी. बैठक में आयुक्त के सचिव ब्रजनंदन प्रसाद काडा के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार पासवान, अध्यक्ष अभियंता इन्द्रजीत सक्सेना, विद्युत अधिक्षण अभियंता अजय कुमार, संयुक्त निदेशक शिवशंकर चौधरी, क्षेत्रीय सूचना उपनिदेशक विन्दूसार मंडल सहित सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, दरभंगा जिले के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें