बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर सहरसा मुख्य मार्ग स्थित पेपर मिल के पास सोमवार की दोपहर 12 बजे अज्ञात बेलोरो ने दो बाइक चालक को आगे से ही धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बाइक चालकों को निराला नगर बैजनाथपुर के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों बाइक चालकों की स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जायजा लेते हुए दोनो बाइक को पुलिस शिविर ले जाया गया. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सहरसा की ओर से तेज रफ्तार से बैजनाथपुर की ओर आ रही अज्ञात बेलोरो के चालक के अनियंत्रित हो जाने से दो बाइक चालकों को घक्का मार दिया. जिससे घायल में गौतम नगर गंगजला वार्ड नंबर 12 के निवासी 30 वर्षीय उदय कुमार श्रीवास्तव व अन्य पुरानी बाजार मधेपुरा निवासी डॉ मिथिलेश साह का 35 वर्षीय पुत्र चन्द्रप्रकाश साह बताया गया है.