सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूराहा पंचायत स्थित रखौता गांव में बच्चों के क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें दर्जनों लोगों को नामजद किया गया है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते नामजद अभियुक्तों में पहले पक्ष के धर्मदास यादव व दूसरे पक्ष के मिंटू कुमार, हरिकिशोर यादव तथा चंद्रकुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पहले पक्ष के हरिकिशोर यादव, विद्यानंद यादव, कैलाश यादव, वैद्यनाथ यादव, धर्मदास यादव, मृत्युंजय यादव तथा कौशल यादव को एवं दूसरे पक्ष के धर्मदास यादव के आवेदन पर रामशरण यादव, सीताराम यादव, परमानंद यादव, सुबोध यादव, हरिकिशोर सिंह, मिंटू कुमार तथा चुन्ना यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि घायलों में सियाराम यादव, रामशरण यादव तथा सुबोध यादव की स्थिति गंभीर देख स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया है. मालूम हो कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था.
अधिकारी रुकवाते हैं काम अौर प्राचार्या पति करवाते हैं
सोनवर्षा राज : क्षेत्र के विभिन्न निर्माणाधीन विधालय भवनों में संबन्धित प्रधानाध्यापक द्वारा अनियमितता की शिकायत मिल रही है. इसके बावजूद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा धड़ल्ले से भवन की गुणवत्ता का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला काशनगर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का है. मालूम हो कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा 2 एसीआर कमरों के भवन के लिए वित्तीय वर्ष 2011-12 में बारह लाख 31 हजार रुपये की प्रथम किस्त उस विद्यालय को भेजी गयी थी.
स्थानीय बीईओ मिथलेश कुमार सिंह द्वारा जब उक्त विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, तो विद्यालय निर्माण में खुलेआम स्थानीय बालू का प्रयोग देख श्री सिंह ने तत्काल विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पिंकी देवी को काम रोकने का निर्देश दिया. बीईओ के निर्देश के बावजूद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के पति अनिल भगत द्वारा पुन: स्थानीय बालू का प्रयोग करवाते देख स्थानीय ग्रामीण भड़क गये.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दुरभाष से भवन निर्माण में व्यापक अनियमितता की जानकारी देते आवेदन देकर निर्माण कार्य की जांच की मांग करते हुए प्रधानाध्यापिका के पति पर कार्रवाई करने की मांग की है.