31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध किया तो पीट कर मार डाला

सहरसा सिटी/मधेपुरा : मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी राजकुमार पासवान को बुधवार को पत्नी के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. छेड़खानी कोई और नहीं बल्कि रक्षक माने जाने वाले पुलिस वालों ने ही अन्य सहयोगियों के साथ की. विरोध करने पर राजकुमार की बेरहमी […]

सहरसा सिटी/मधेपुरा : मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी राजकुमार पासवान को बुधवार को पत्नी के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. छेड़खानी कोई और नहीं बल्कि रक्षक माने जाने वाले पुलिस वालों ने ही अन्य सहयोगियों के साथ की. विरोध करने पर राजकुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी. आखिरकार सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गयी. सदर थाना सहरसा के पुअनि अजीत सिंह ने मृतक की पत्नी सुनीता देवी का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बाजार से लौट रहे थे
पुलिस को दिये बयान में मृतक राजकुमार पासवान की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि बुधवार को वह अपने पति के साथ सिंहेश्वर बाजार से खरीदारी कर वापस अपने घर आ रही थी. घर से कुछ दूर पहले पुल पर पहुंची थी कि गांव के ही दयानंद पासवान, नरेश पासवान, तारिणी पासवान, राजेश पासवान, संतोष पासवान, सूर्यनारायण पासवान, दीपक पासवान, अमोद पासवान, राजबली पासवान हरबे हथियार के साथ बैठे थे. अचानक वे लोग घेर कर गाली-गलौज व मेरे साथ छेड़खानी करने लगे.
पुलिसवालों पर आरोप
सुनीता देवी ने कहा कि ललन पासवान ने मेरे पति को पकड़ लिया. वहीं दयानंद पासवान, नरेश पासवान व तारिणी पासवान मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. हल्ला करने पर आरोपियों ने जान मारने की नीयत से लाठी, रॉड, फरसा से मेरे पति के सर पर वार कर दिया. इसके बाद मेरे पति को मरा हुआ समझ सभी भाग गये. आरोपियों ने पांच सौ रुपये व चेन भी छीन लिया.
छेड़खानी का विरोध…
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी हालत में पति को सदर अस्पताल मधेपुरा में भरती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मृतक के भाई शिवकुमार पासवान व पड़ोसी रणवीर कुमार ने बताया कि सुनीता देवी के साथ छेड़खानी का आरोपी नरेश पासवान व दयानंद पासवान पटना जिला बल में सिपाही के पद पर व तारिणी पासवान मधेपुरा थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी फरार हो गये. मामले की जानकारी संबंधित जिला के वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. सहरसा सदर के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. अागे की कार्रवाई के लिए मृतक की पत्नी का फर्द बयान मधेपुरा थाना को भेज दिया गया है.
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के दुधैला की घटना
सहरसा के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान पति ने तोड़ा दम
पुिलसकर्मियों पर छेड़खानी व पिटाई करने का आरोप
ओरापी जवानों की अविलंब गिरफ्तारी होगी. उन पर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जा रही है.
विकास कुमार, एसपी, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें