एक-दूसरे को लगाया गुलाल
Advertisement
बनगांव में फगुवा. जम कर चली पिचकारी, उड़े अबीर
एक-दूसरे को लगाया गुलाल भगवती स्थान व ललित झा बंगला पर लोगों का जमावड़ा लगा. लोगों ने मानव-श्रृंखला बनायी. एक-दूसरे को रंग-अबीर से नहला दिया. सहरसा नगर : मंगलवार को जिले के कहरा प्रखंड स्थित बनगांव में होली पर्व धूमधाम से शांतिपूर्ण मनाया गया. प्रत्येक वर्ष की तरह बनगांव में होली हर्षोल्लास के साथ संपन्न […]
भगवती स्थान व ललित झा बंगला पर लोगों का जमावड़ा लगा. लोगों ने मानव-श्रृंखला बनायी. एक-दूसरे को रंग-अबीर से नहला दिया.
सहरसा नगर : मंगलवार को जिले के कहरा प्रखंड स्थित बनगांव में होली पर्व धूमधाम से शांतिपूर्ण मनाया गया. प्रत्येक वर्ष की तरह बनगांव में होली हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. जिसमें गांव के बूढ़े से लेकर बच्चे तक शामिल हुए व अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक के रूप में लोगों ने भाग लिया. दूसरे दिन सुबह से ही छोटे बड़े सहित महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियों का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया.
निराली है बनगांव की होली
मंगलवार को होली का पर्व बनगांव में पारंपरिक रूप में मनाया गया. संत श्री लक्ष्मीनाथ गोसाइं के द्वारा शुरू की गयी इस पारंपरिक होली में क्षेत्र के अन्य जगहों से भी आये लोगों ने भाग लिया. इस होली को खेलने और देखने के लिए बाहर रह रहे ग्रामीण भी छुटि˜यां लेकर इस पर्व में शामिल हुए. खासकर बनगांव के बाबाजी कुटी, ललित झा बंगला व भगवती स्थान पर होली खेलने जुटे लोगों की भीड़ आकर्षण का केंद्र बनी रही.
सामाजिक सौहार्द दिखाता है होली : होली के इस पर्व में प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में हिंदू मुसलिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिलती है. बनगांव, नरियार, मुरलीबसंतपुर, रहुआ आदि गांवों में सभी संप्रदाय के लोगों द्वारा इस पर्व को मनाने से सामाजिक सौहार्द का वातावरण पैदा करता है. खासकर बनगांव की इस होली में राम व रहीम में फर्क नहीं दिखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement