पूर्व लोजपा नेता अनिल गिरी को सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी. गोली पेट व हाथ में लगी है. उसका इलाज चल रहा है.
Advertisement
पप्पू देव के सहयोगी अनिल को मारी गोली
पूर्व लोजपा नेता अनिल गिरी को सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी. गोली पेट व हाथ में लगी है. उसका इलाज चल रहा है. सहरसा सिटी : मंडल कारा सहरसा में बंद बाहुबली पप्पू देव के खासमखास रहे पूर्व लोजपा नेता अनिल गिरी को बुधवार की देर शाम सदर […]
सहरसा सिटी : मंडल कारा सहरसा में बंद बाहुबली पप्पू देव के खासमखास रहे पूर्व लोजपा नेता अनिल गिरी को बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित सहारा कार्यालय के सामने बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. गोली अनिल के हाथ व पेट में लगी है. इसका इलाज गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में चल रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टर विजय शंकर ने बताया कि जख्मी खतरा से बाहर है. परिजनों के अनुसार पूर्व लोजपा नेता किराना दुकान से सामान खरीद अपनी बाइक से मीर टोला स्थित घर जा रहे थे.
रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी हल्ला होने व लोगों को आते देख अपराधी अपनी बाइक छोड़ हथियार लहराते वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा. स्थानीय लोगों ने जख्मी को सूर्या हॉस्पीटल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि उमाकांत उपाध्याय, वही पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सुर्या हॉस्पीटल पहुंच जख्मी से मामले की जानकारी लेकर थानाध्यक्ष को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का निर्देश दिया. घटना की जानकारी आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. जख्मी अनिल को देखने उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई हैं. इधर पुलिस द्वारा अपराधियों की बाइक जब्त कर ली गयी है. बाइक का नंबर अररिया के किसी व्यक्ति की बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement