अब राहत देती है पंखे की हवा
Advertisement
विदा हुई सर्दी. पंखा, कूलर, फ्रिज व एसी की बिक्री में हुआ इजाफा
अब राहत देती है पंखे की हवा इस बार सर्दी कम दिनों तक ही रही. गरमी ने दस्तक दे दी है. अब बाजार में एसी व कूलर की बिक्री शुरू हो चुकी है. लोग शीतल पेय पदार्थों से अतिथि का सत्कार भी करने लगे हैं. सहरसा नगर : मार्च के पहले सप्ताह से ही गरमी […]
इस बार सर्दी कम दिनों तक ही रही. गरमी ने दस्तक दे दी है. अब बाजार में एसी व कूलर की बिक्री शुरू हो चुकी है. लोग शीतल पेय पदार्थों से अतिथि का सत्कार भी करने लगे हैं.
सहरसा नगर : मार्च के पहले सप्ताह से ही गरमी ने बखूबी दस्तक दे दी है. बीत चुके विकराल ठंड के बाद गरमी का पारा बढ़ता जा रहा है. जिसके कररण बाजारों में एसी, कूलर की बिक्री में जबरदस्त इजाफे की उम्मीद है. इन दिनों बिजली की स्थिति भी विगत वर्षों की तुलना में अच्छी है. बाजार में 0.8 टन, 0.75 तथा एक टन के एसी की रेंज 25 हजार से शुरू होती है. जिससे कम बजट वाले लोग भी इस ओर अपना झुकाव दिखा रहे हैं. विक्रेताओं के अनुसार एसी की बिक्री में वृद्धि हुई है. बाजार में यह उछाल कीमतों में अच्छी वृद्धि के बावजूद है. सभी ब्रांड के एसी बिक रहे हैं.
कैसे पायें अधिक ठंडक
एसी विक्रेता विकास गुप्ता के अनुसार 150-200 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए एक टन का एसी पर्याप्त है. इसी तरह 200-300 स्क्वायर फीट के लिए 1.5 टन और इससे अधिक स्पेस के लिए दो टन का एसी पर्याप्त है. एक्सपर्ट के अनुसार बेहतर वातानुकूलित के लिए उच्च क्षमता एसी लगवाना पर्याप्त नहीं है. किसी भी एसी की वातानुकूलित क्षमता को कमरे के साइज के अलावा खुरदरी दीवारें, भारी-भरकम आंतरिक साज-सज्जा, खुली आलमीरा बुरी तरह प्रभावित करता है. कमरे में कारपेट अथवा कालीन की जगह टाइलिंग हो तो बेहतर है.
इस वर्ष बढ़ेगी मांग
गरमी के बढ़ते ही एसी व कूलरों की मांग बढ़ेगी. बाजार में लोगों की जरूरत के अनुसार एसी व कूलर मौजूद हैं. जिनको ज्यादा ठंडक चाहिए तो वो टिन का कूलर खरीदें. लेकिन ध्यान रखें कि उसमें एक्जॉस्ट का मोटर लगा हो. इससे ज्यादा ठंडक महसूस होगी. एसी खरीदते वक्त रेटिंग का ध्यान जरूर रखें. इससे बिजली बिल की बचत होती है.
दी जा रही है वारंटी
बाजार में मौजूद एसी व कूलर पर क्रमश: पांच साल व एक साल की वारंटी दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बाजार में विभिन्न कंपनियों को स्टार वाले एसी की कीमत 30 से 35 हजार, तीन स्टार वाले एसी 35 से 40 हजार व पांच स्टार वाले एसी 45 से 50 हजार में उपलब्ध है. वही कूलर छह से 25 हजार तक कीमत में लोगों को उपलब्ध हो रहा है.
ट्रेन-बस में दिखे पंखे
हाथ से बने बांस के पंखे का क्रेज अब भी कोसी के बाजार में कायम है. गरमी के दिनों में ग्रामीण इलाके में एक खास समुदाय द्वारा बांस निर्मित पंखें का निर्माण शुरु कर दिया जाता है. अभी के समय बस व ट्रेन में बैठे लोगों के हाथ में इस प्रकार के पंखें नजर आने लगे है. इसके अलावा बिजली से चलने वाले पंखें अब मौसम के शुरुआती बदलाव में ही जनजीवन में अपनी पैठ बना चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement