सहरसा सिटी : शराब के नशे में ननदोई द्वारा पति के सामने दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मधेपुरा जिला के सुखासन की एक महिला के बयान पर महिला थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. सदर थाना के सअनि अरविंद मिश्रा को दिये बयान में पीड़िता ने कहा कि वह अपने मायके राजनपुर से बुधवार को पति के बुलावे पर डॉक्टर से दिखाने बस से रिफ्यूजी कॉलोनी आयी. वहां मेरे पति मनोज शर्मा व उसके बहनोई बबलू शर्मा मुझे पैदल लेकर हटियागाछी चले गये. पति को डॉक्टर से दिखाने की बात पूछने पर कहा कि खाना खाकर डॉक्टर के पास जायेंगे.
हटियागाछी स्थित ननदोई के घर में दोनों ने खाना खाया. मैंने नहीं खाया. इसी दौरान मेरे पति मुझसे पैसा मांगने लगा. विरोध करने पर पति ने जबरदस्ती मुझसे 8 हजार रुपये छीन लिये. शराब मंगा कर पी और कहा कि अब डॉक्टर के पास चलो. दोनो अपने साथ रेलवे लाइन किनारे ले गये, वहां भी दोनों ने शराब पी. इसके बाद मेरे पति बेहोश हो गये. इसके बाद ननदोई ने मेरे मुंह में अोढ़नी ठूंस कर दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मारपीट की. फिर अोढ़नी निकाल शोर करना चाहा,
तो पति ने मुंह बंद कर दिया. मैंने पति के हाथ में दांत काट लिया. किसी तरह वहां से अपने मायके जाने लगी तो बंगाली बजार ढाला के समीप पति व ननदोई आये. दुकान पर बिठाया. गाड़ी से मायके छोड़ने की बात कही. थोड़ी देर दुकान पर बैठी थी कि कुछ देर बाद ननदोई ने आकर बेल्ट से मारपीट की. जेवरात व मोबाइल छीन लिया. बयान के बाद सदर थाना से बयान को महिला थाना भेज कार्रवाई करने को कहा गया. इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाइ शुरू की गयी.