Advertisement
चोरों ने किया व्यवसायियों की नाक में दम, परेशानी
सौरबाजार : थाना क्षेत्र के सौरबाजार के मुख्य बाजार में विगत 5 वर्षो में व्यवसायियों के दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं से व्यवसायी परेशान हैं. जबकि पुलिस चैन की वंशी बजा रही है. प्राप्त आंकड़े के अनुसार वर्ष 2015 के 4 मार्च को नरेश साह की दुकान में दो डायनेमो की चोरी, वर्ष 2016 […]
सौरबाजार : थाना क्षेत्र के सौरबाजार के मुख्य बाजार में विगत 5 वर्षो में व्यवसायियों के दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं से व्यवसायी परेशान हैं. जबकि पुलिस चैन की वंशी बजा रही है.
प्राप्त आंकड़े के अनुसार वर्ष 2015 के 4 मार्च को नरेश साह की दुकान में दो डायनेमो की चोरी, वर्ष 2016 के 10 जनवरी को अशोक ठाकुर के सैलून में करीब 5 हजार रूपये की परिसम्पति की चोरी, वर्ष 2016 के 23 जनवरी को नरेश भगत के मारूती इम्पोरियम जेनरल स्टोर की दुकान में करीब 60 हजार रूपये की समानों की चोरी, ठीक उसी दिन डोमी मियां के चप्पल व जूता की दुकान में हजारों रूपये मूल्य की सम्पति की चोरी, वर्ष 2016 के 14 फरवरी को रमण गुप्ता उर्फ पप्पू के जेनरल स्टोर में लगी जेनेरेटर के डायनमो की चोरी के बाद एक बार फिर चोरो ने पुलिस प्रशासन को सीधा घता बताते हुए वर्ष 2016 के 18 फरवरी को नरेश भगत के जेनरल दुकान में करीब 70 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर सकते में डाल दिया है.
मालूम हो कि सौरबाजार के मुख्य बाजार में ही थाना परिसर अवस्थित है. व्यवसायियों का कहना है कि चोरी की छिट पुट घटना को नजर अंदाज कर दिया जाता है. लेकिन पांच महीने की अवधि में छह चोरी की संगीन घटना से हमलोगों का जीना मुहाल है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार महज उदभेदन का आश्वासन देकर समुचित कार्रवाई करने में उदासीन बने हुए हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि बाजार में चार चौकीदारों को पहरा ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. उसके बावजूद की निरंतर हो रही चोरी की घटना चिंता का विषय है. हालांकि अब दो सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा मामले की गहन छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement