22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले बरस फिर जल्दी आना…

शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में हुआ माता का विसर्जन पुख्ता थी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सहरसा नगर : रविवार को शहर के प्रमुख पूजा पंडालों ने भव्य झांकी प्रस्तुत करते भक्तिमय वातावरण में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन समीप के तालाबों में किया. शहर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल,कोसी कॉन्वेंट एकेडमी सहित अन्य स्कूलों […]

शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में हुआ माता का विसर्जन

पुख्ता थी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था
सहरसा नगर : रविवार को शहर के प्रमुख पूजा पंडालों ने भव्य झांकी प्रस्तुत करते भक्तिमय वातावरण में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन समीप के तालाबों में किया. शहर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल,कोसी कॉन्वेंट एकेडमी सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से होते तालाब में माता की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया. इस दौरान विसर्जन में शामिल लोगों का उत्साह चरम पर रहा. विसर्जन देखने को लेकर लोग भी कतारबद्ध खड़े होकर माता के अंतिम दर्शन करने को बेताब रहे.
जुलूस के साथ विदा हुई माता
शहर के सभी निजी विद्यालयों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. ट्रैक्टर पर रखी माता की प्रतिमा को भी लोग रूक कर निहार रहे थे. शहर में जगह-जगह काफिले को रोक कर लोगों को पूजा करने का मौका भी दिया जा रहा था. श्रद्धालु धूप व दीप जला मैया को विदाई दे रहे थे.
विद्या की देवी तु दानी महान
मूर्ति विसर्जन को लेकर पूरा बाजार भक्ति के रंग में सराबोर था. पूजा समिति के सदस्य बजाये जा रहे भक्ति संगीत की धून पर थिरकते माता को विदाई देने जा रहे थे. जिसमें विद्या की देवी दानी महान… महिमा तुम्हारी जाने जहान… सहित भोजपुरी अलबम व समदाउन भी बजाये जा रहे थे.
मुस्तैद रही पुलिसिया व्यवस्था
मूर्ति विसर्जन को लेकर पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके थे. जिसके तहत प्रत्येक समिति के विसर्जन में पुलिस व दंडाधिकारी साथ-साथ चल रहे थे. सदर थानाध्यक्ष संजय सिहं, सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद जुलूस की कमान संभाले हुए थे. प्रतिबंध रहने के कारण डीजे का शोर थमा नजर आया. लोगों ने लाउडस्पीकर से काम चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें