सहरसा मुख्यालय : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा व सारण के पार्टी नेता केदार सिंह की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिए जाने की भाजपा नेताओं ने भर्त्सना की है. पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज रह ही नहीं गयी है. दोनों नेताओं की सरेआम की गयी हत्या राज्य में जंगलराज की हो चुकी स्थापना को बताने के लिए काफी है. उन्होंने कहा न्याय के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी.
पूर्व विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की जान को गिरवी रख लालू प्रसाद से गठबंधन किया है. जब से नीतीश को लालू को साथ मिला, तब से बिहार में आपराधिक गतिविधियां चरम पर पहुंच गयी है. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने वाले विशेश्वर ओझा व केदार सिंह अंतत: भ्रष्टाचारी सरकार के शिकार हो गए. यहां कानून का राज खत्म हो गया है. घटना की निंदा करने वालों में पार्टी जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, दिवाकर सिंह, दिनेश यादव, विनय झा, नवीन पांडेय, कृष्ण मुरारी प्रसाद, शिवभूषण सिंह, मनोज यादव, मिहिर झा, नमिता पाठक, सावित्री सिंह, शशि ओझा, राजीव रंजन साह आदि शामिल हैं.