पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने वार्षिक निरीक्षण के तहत यात्री सुविधाओं का लिया जायजा, कहा
Advertisement
वैशाली एक्सप्रेस का सहरसा से होगा परिचालन
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने वार्षिक निरीक्षण के तहत यात्री सुविधाओं का लिया जायजा, कहा कोसी रेल महासेतु पर जल्द शुरू होगा परिचालन राशि मिलते ही सहरसा-राघोपुर आमान परिवर्तन होगा शुरू सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल ने बुधवार को बनमनखी-सहरसा व समस्तीपुर रेलखंड सहित स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण […]
कोसी रेल महासेतु पर जल्द शुरू होगा परिचालन
राशि मिलते ही सहरसा-राघोपुर आमान परिवर्तन होगा शुरू
सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल ने बुधवार को बनमनखी-सहरसा व समस्तीपुर रेलखंड सहित स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण के तहत जायजा लिया मंगलवार देर रात समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा सहित हाजीपुर जोन के विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ सहरसा पहुंचे. बुधवार की सुबह चार बजे जीएम का निरीक्षण यान सैलून बनमनखी के लिए सीधे प्रस्थान कर गया.
जीएम ने बनमनखी से अपने निरीक्षण की शुरुआत करते हुए मुरलीगंज, मधेपुरा का निरीक्षण करने के बाद दोपहर 1:10 मिनट पर सहरसा पहुंचे.निरीक्षण के दौरान ए ग्रेड में शामिल सहरसा जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाये जाने व कोसी क्षेत्र की कई लंबित रेल परियोजनाओं के बारे में मीडिया कर्मियों ने जीएम से सवाल किये. जीएम ने लंबित परियोजनाओं के लिए राशि के अभाव का जिक्र कर कहा कि जैसे ही मंत्रालय से राशि उपलब्ध हो जायेगी कोसी क्षेत्र के सभी लंबित परियोजनाओं को पूरा कर लिया जायेगा. कोसी नदी में निर्माणाधीन कोसी रेल महासेतु को लेकर जीएम ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा कर परिचालन को शुरू किया जायेगा.
जिसके बाद कोसी व मिथिलांचल रेल परिचालन को लेकर दो भागों में विभक्त एक हो जायेगी. सहरसा, राघोपुर व फारबिसगंज आमान परिवर्त्तन की बात पूछे जाने पर जीएम ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के बजट में इसके लिए राशि की मांग की गयी है. राशि मिलते ही सभी छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित कर परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
कई ट्रेनों की मिलेगी सुविधा
ए ग्रेड में शामिल सहरसा जंक्शन के यात्री सुविधाओं की कमी पर रेल महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि ए ग्रेड स्टेशन को मिलने वाली सभी सुविधाएं सहरसा में जल्द बहाल की जायेगी. उन्होंने कहा कि सहरसा से वैशाली ट्रेन का जल्द ही परिचालन शुरू किया जायेगा. वही पटना के लिए रात्री ट्रेन की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए भी विभाग कोसी क्षेत्र की यात्रियों की सुविधा को ध्यान दे रही है. जल्द ही सहरसा से कई ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करवाया जायेगा.
इसके लिए क्षेत्र के लोगों को थोड़ा इंतजार करने की बात कही. वही बंगाली बाजार रेलवे क्राउसिंग पर कई वर्षों से चार-चार शिलान्यास के बावजूद ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल का बिना जबाव दिए ही जीएम निरीक्षण यान सैलून में प्रवेश कर आगे की निरीक्षण के लिए निकल पड़े. इस तरह रेल महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर कोसी क्षेत्र में रेल की विकास को लेकर कई अनछूये प्रश्न जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों को जीएम से आशा और उम्मीद थी. उस प्रश्न का जबाव नहीं मिलने से मिडिया सहित लोगों में मायूसी देखी गयी. इस तरह आनन-फानन में वार्षिक निरीक्षण का खानापूर्ति कर जीएम ने कोसी क्षेत्र के लोगों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
जीएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा
प्लेटफॉर्म संख्या दो पर निरीक्षण यान से उतरने के बाद जीएम सहित अधिकारियों ने रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जीएम सहित अधिकारियों का दल रेलवे स्थित कर्मचारी आवास का जायजा लेने पूर्वी रेलवे मुहल्ला की ओर निकल पड़े. रेलवे अस्पताल के निकट दो आवासीय परिसर में जाकर जीएम सहित डीआरएम ने रेल कर्मियों के परिजनों से आवासीय सुविधा की जानकारी ली. जीएम ने स्वंय आवासीय सुविधाओं का जिक्र करते हुए जानकारी ली.
आवासीय परिसर के निरीक्षण के बाद जीएम का काफिला गंगजला स्थित रैक प्वाइंट का जायजा लेने निकल पड़े. रैक प्वाइंट का जायजा लेने के दौरान जीएम ने रैक प्वाइंट परिसर के निकट अवैध रूप से अतिक्रमण जमाये कब्जाधारियों को जल्द खाली कराने का निर्देश दिया. जीएम के निरीक्षण को लेकर तीन महीने से की जा रही तैयारी को लेकर स्थानीय अधिकारियों की बेचैनी जैसे-जैसे जीएम का निरीक्षण पूरा होते जा रहा था वैसे-वैसे बेचैनी भी कम होती जा रही थी.
रैक प्वाइंट के निरीक्षण से निकल जीएम व अधिकारियों का दल सीधे रेलवे रनिंग रूम पहुंचा. रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान चालकों को रनिंग रूम में दी जाने वाली सुविधा को लेकर जीएम ने स्वंय कई लोको पायलट से जानकारी ली. रनिंग रूम के रसोई व विश्राम की सुविधाओं का जायजा लिया. मौके पर सीसीएम, सीपीआरओ अरविंद रजक, सीनियर डीएमई वेदप्रकाश, युएस जयसवाल, सीनियर डीसीएम पीएन सिन्हा, आरपीएफ कमान्डेंट सहित हाजीपुर जोन व समस्तीपुर मंडल के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
कई रेल कर्मी हुए सम्मानित
सहरसा सदर : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एके मित्तल के बुधवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान विभाग के कई कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए जीएम ने प्रमाण पत्र व एक-एक हजार नकद राशि देकर सम्मानित किया. जिन कर्मियों को जीएम ने सम्मानित किया. उनमें चीफलोको इंस्पेक्टर अशोक कुमार को बनमनखी से मधेपुरा जीएम निरीक्षण यान ट्रेन के परिचालन को 80 किलोमीटर की रफ्तार से सफल ट्रायल परिचालन के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया.
लोको पायलट उमेश कुमार मंडल व सहायक लोको पायलट अगंद कुमार को भी इसी कार्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. चीफ टू कंट्रोल सतीश चन्द्र झा को भी रनिंग रूम के बेहतर व्यवस्था देने के लिए उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए विभाग की ओर से रेल महाप्रबंधक ने उन्हें भी सम्मानित किया. जीएम ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले और यात्री सुविधा का ख्याल रखने वाले हर कर्मी को बेहतरी के लिए इसी तरह आगे भी सम्मानित किया जायेगा. एक अन्य मधेपूरा के रेल कर्मी सुनील कुमार ब्रिज को भी जीएम के हाथों बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होने का मौका मिला .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement