सहरसा सदर : सोमवार की अहले सुबह सुपर बाजार स्थित पूर्वी सड़क पर एक अनियंत्रित ट्रक ने 35 वर्षीय मोटरसाईकिल चालक को धक्का मार दिया. मिली जानकारी अनुसार सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के भेलवा निवासी संतोष कुमार यादव प्रात: साढ़े सात बजे के करीब डीबी रोड की ओर से अपने मोटरसाईकिल से घर जा रहा था उसी समय सुपर बाजार की ओर से आ रही ट्रक नम्बर व ओएसपी 4361 नम्बर की गाड़ी ने मोटरसाईकिल सवार युवक को धक्का मार निकल गया.
उक्त घटना में मोटरसाईकिल सवार का सर जख्मी हो गया वही उनके दाये हाथ का अंगूठा भी कट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को सदर अस्पताल उपचार के लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. बूरी तरीके से घायल होने के कारण पीड़ित युवक का अब भी सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है. घायल के बयान के अनुसार उस ट्रक को फूलचन्द्र नामक ड्राईवर चला जा रहा था जो घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया. इस बाबत स्थानीय सदर थाना में भी घटना की जानकारी की सूचना दे दी गयी है.