जुटे रहे प्रशासन के आलाधिकारी, कार्यकर्ताओं की भी बनी रही गहमागहमी
महिषी: क्षेत्र के बलुआहा घाट पर कोसी नदी में नाबार्ड ऋण योजना से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा नवनिर्मित पुल पुलियों व बलुआहा-गंडौल पथ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शनिवार को उदघाटन को लेकर राजनीतिक व प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. उदघाटन को लेकर जहां विभागीय अधिकारी व निर्माण एजेंसी दिन रात शेष बचे कार्यो को अंजाम देने में लगे हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील दिखायी दे रहे हैं. मुख्य सेतु से सटे उत्तर नदी किनारे सभा मंच व हेलीपैड का निर्माण किया गया है. सभा मंच व हेलीपैड के चारो तरफ बेरीकेडिंग कर डी एरिया में घेर कर पूर्ण रूप से सुरक्षित किये जाने का प्रयास किया गया है. कई दिनों से जिला प्रशासन के आलाधिकारी स्थल पर पहुंच हर आवश्यक पहलू पर मंथन कर किसी भी तरह का चूक होने देना नहीं चाहते हैं. शुक्रवार को जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार, एसपी सुनील नायक बलुआहा पहुंचे व स्थल निरीक्षण कर मौके पर मौजूद एसडीओ पंकज दीक्षित व एसडीपीओ दिलीप मिश्र को अनवरत कैंप कर शेष बचे कार्यो को पूर्ण करवाने को लेकर दिशा निर्देश दिया. इधर, जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने को लेकर तैनाती की जा रही है. गुरुवार की रात से ही दर्जनों पुलिस गाड़ियों से पुलिस बल को बलुआहा पहुंचाया जा रहा है. पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के दिशा-निर्देश पर निर्माण एजेंसी के द्वारा मुख्य सेतु के पूर्वी छोड़ पर लगभग दो सौ गज की दूरी में कालीकरण का कार्य कराया जा रहा है. पुल के दोनों किनारे लगाये गये लैंप पोस्ट खंभों में झालर लगा कर आकर्षक बनाया गया है.