अतिक्रमण अभियान से व्यवसायियों को परेशानी, दर्जनों परिवार हुए बेघरसिमरी नगर : रेलवे द्वारा प्रस्तावित 18 जनवरी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को रेल प्रशासन के आला अधिकारियो सहित स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गयी. अभियान शुरू होते ही अभियान में शामिल पुलिस व अधिकारियों को कई बार स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
Advertisement
अतिक्रमण हटाने में पुलिस-पब्लिक में ठनी
अतिक्रमण अभियान से व्यवसायियों को परेशानी, दर्जनों परिवार हुए बेघरसिमरी नगर : रेलवे द्वारा प्रस्तावित 18 जनवरी के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सोमवार को रेल प्रशासन के आला अधिकारियो सहित स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गयी. अभियान शुरू होते ही अभियान में शामिल पुलिस व अधिकारियों को कई […]
दिनभर पुलिस और पब्लिक में ठनी रही और नोक झोक चलता रहा. बावजूद बुलडोजर चला और अतिक्रमणकारियों के आशियाने को ध्वस्त कर दिया गया. दोपहर बारह बजे के करीब दंडाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित के नेतृत्व मे रेलवे के असिस्टेंट सिक्युरिटी कमिश्नर अजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद, एइएन तरुण कुमार दास, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों ने रेलवे मालगोदाम से सटे इलाको मे बुलडोजर चलवा रेलवे की जमीन पर कब्जा जमाये लोगों के झुग्गी-झोपड़ी सहित दुकानों को गिरा दिया. हालांकि, दिन भर चले इस अभियान मे रेल प्रशासन का आम लोगो ने जबरदस्त विरोध किया.
भारी संख्या मे उपस्थित महिलाओ और युवाओ ने रेल प्रशासन के खिलाफ दिन भर मे कई बार मुदार्बाद के नारे लगाये.कई बार ऐसा मौका भी आया जब युवा रेल प्रशासन से नाराज हो जेसीबी मशीन के आगे सो जा थे. वही जब जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के पिता के डिपो को प्रशासन हटाने लगी तो भीड़ और भडक गई. हालांकि, इसी गहमागहमी के बीच शाम तक अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रहा. वही दूसरी इस कंपकंपाती ठंड मे अतिक्रमण के नाम पर रेलवे द्वारा घरो को उजाड़ देने से दर्जनों परिवार के लोग बेघर हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement