31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी को अधमरा कर सड़क पर फेंका

व्यवसायी को अधमरा कर सड़क पर फेंकाउदाकिशुनगंज के बखरी गांव की घटनारविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर किया था अगवाव्यवसायी ने दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो- मधेपुरा 9कैप्शन- अपराधियों के चंगुल से बचे दहशतजदा व्यवसायी प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) जिले में इन दिनों अपराधियों का आतंक है. रविवार को अपराधियों ने एक बार दिनदहाड़े हथियार […]

व्यवसायी को अधमरा कर सड़क पर फेंकाउदाकिशुनगंज के बखरी गांव की घटनारविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर किया था अगवाव्यवसायी ने दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो- मधेपुरा 9कैप्शन- अपराधियों के चंगुल से बचे दहशतजदा व्यवसायी प्रतिनिधि, आलमनगर (मधेपुरा) जिले में इन दिनों अपराधियों का आतंक है. रविवार को अपराधियों ने एक बार दिनदहाड़े हथियार के बल पर उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बखरी गांव से व्यवसायी मनोज ठाकुर को उठा लिया था. इसके बाद अपराधी विषपट्टी जानेवाली सड़क पर उन्हें अधमरा कर फेंक कर फरार हो गये. होश आने पर व्यवसायी आलमनगर थाना पहुंच कर अपनी आपबीती सुनायी व नामजद सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. रविवार की शाम करीब छह बजे हथियार से लैस अपराधी बखरी बस्ती में घुस कर दरवाजे पर बैठे मनोज ठाकुर का अपहरण कर लिया था.अपराधियों ने की थी दो लाख रंगदारी की मांगआलमनगर थाना क्षेत्र के बिस्पट्टी पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार के शिशवा निवासी पीड़ित व्यवसायी मनोज ठाकुर ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बखरी मुसलिम टोला स्थित अपनी दुकान के दरवाजे पर बैठे हुए थे. इस दौरान मनोज यादव, मिथिलेश यादव, सुभाष शर्मा व शशि यादव सहित दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से हथियार का भय दिखा कर साथ चलने को कहा, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी. पूर्व में इन लोगों द्वारा रंगदारी के रूप में दो लाख रुपये की मांग की गयी थी. इसे देने के लिए फिर से दबाव बनाया जा रहा था. पिटाई के बाद रस्सी से बांध कर खेत में फेंका पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि अपहरण करने के बाद अपराधियों ने पहले मारपीट की. इसके बाद उत्तर दिशा की सड़क से ले जाकर विषपट्टी जाने वाली सड़क किनारे एक खेत में हाथ व पैर बांध दिया फिर पेट के बल लिटा दिया. इस दौरान मनोज यादव, मिथिलेश यादव, सुभाष मिस्त्री, शशि यादव व उसके साथ मौजूद अन्य लोग लाठी, डंडा व रायफल के कुंडा से काफी देर तक पिटाई करते रहे. इस दौरान मनोज यादव बोल रहा था कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे तुम्हारे बाद परिवार के अन्य लोगों को भी मार देंगे. व्यवसायी को मृत समझ फरार हुए अपराधी पुलिस को मनोज ठाकुर ने बताया कि पिटाई के बाद मुझे मृत समझ कर व पुलिस के भय से अपराधी आनन-फानन में मुझे कच्ची सड़क किनारे छोड़ कर भाग गये. इसके बाद जब मुझे होश आया तो मैंने परिवार वालों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर परिजनों के साथ पुलिस द्वारा इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आलमनगर में भरती कराया गया. उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी की धरपकड़ को लेकर उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष केबी सिंह व आलमनगर थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह के द्वारा सघन छापा मारी की जा रही है. बहुत जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें