ऑनलाइन हुआ गंगजला चौक पोस्ट ऑफिस गंगजला चौक पोस्ट आफिस कोर बैंकिंग से जुड़ा, अब सारे काम होंगे ऑनलाइन डाक अधीक्षक ने किया उद्घाटन कहा, एटीएम का होगा विस्तारप्रतिनिधि, सहरसा शहरस्थानीय गंगजला चौक स्थित पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सेवा का विधिवत उद्घाटन डाक अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्र ने सोमवार को किया. उन्होंने कहा कि इस कोर बैंकिंग सेवा से ग्राहकों को काफी लाभ मिलेगा. अब वे अपनी राशि कहीं भी किसी पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं. साथ ही पोस्ट ऑफिस के एटीएम का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि डाक विभाग के सभी पोस्ट ऑफिसों को कोर बैंकिंग से जोड़ा जायेगा, इसके लिए कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिसों में भी ग्राहकों को सभी सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि मुख्य डाकघर में लगे एटीएम में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण बंद है. जिसे तत्काल चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एटीएम का विस्तार किया जायेगा, जिससे ग्राहकों को सुविधा हो सके. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस के एटीएम से पोस्ट ऑफिस खाता धारक ही निकासी कर सकते हैं. अन्य बैंकों के खाता धारकों को इस एटीएम से लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने बताया कि अन्य पोस्ट ऑफिसों को भी ऑनलाइन किया जा रहा है. इस मौक पर डॉ एलएन झा, डाक निरीक्षक रोशन मिश्र, सिस्टम एडमिन राज कुमार पाठक, पोस्ट मास्टर प्रमोद कुमार झा, ब्रजेश कुमार, सिद्धार्थ गौतम, शिवेश झा, मनोज कुमार, राघव झा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, कृपाशंकर सिंह, विधु शेखर जी सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- पोस्ट 5 – कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन करते डाक अधीक्षक
BREAKING NEWS
ऑनलाइन हुआ गंगजला चौक पोस्ट ऑफिस
ऑनलाइन हुआ गंगजला चौक पोस्ट ऑफिस गंगजला चौक पोस्ट आफिस कोर बैंकिंग से जुड़ा, अब सारे काम होंगे ऑनलाइन डाक अधीक्षक ने किया उद्घाटन कहा, एटीएम का होगा विस्तारप्रतिनिधि, सहरसा शहरस्थानीय गंगजला चौक स्थित पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सेवा का विधिवत उद्घाटन डाक अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्र ने सोमवार को किया. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement