उम्मीद: जीएम मित्तल से सहरसा जंकशन के कायाकल्प की है आस प्रभात खासपांच फरवरी को सहरसा पहुंचेंगे रेलवे जीएमहाजीपुर जोन के जीएम एके मित्तल से है लोगों को उम्मीदेंसमस्तीपुर- सहरसा-बनमनखी रेलखंड का करेंगे निरीक्षण प्रतिनिधि, सहरसा नगर ए ग्रेड स्टेशन का दर्जा प्राप्त समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा जंक्शन पर दशकों से यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. केंद्र में हमेशा नई सरकार बनती रही और क्षेत्र के लोगों की उम्मीद भी बढ़ती गयी. नतीजतन सहरसा से गरीब रथ जैसी स्पेशल ट्रेन के अलावा जनसाधारण व जनसेवा जैसी सामान्य श्रेणी की गाड़ी सौगात में मिलती रही. हालांकि इन सबों के बीच जंक्शन पर व्याप्त यात्री सुविधा की खाई लगातार बढ़ती ही गयी. जंक्शन पर गाहे-बगाहे रेल अधिकारियों का दौरा भी होता रहा, लेकिन अपेक्षित सुधार सरजमीं पर नही उतर सका. जीएम एके मित्तल से लोगों को उम्मीदें हैं कि वह कोसी क्षेत्र में रेलवे के विकास को लेकर तत्परता दिखायेंगे. ज्ञात हो कि 5 फरवरी को रेल जीएम एके मित्तल वार्षिक जायजा लेने सहरसा पहुंचेंगे. ऐसे में जीएम से बदहाल रेल को पटरी पर लाने की उम्मीद लोग लगाये हुए हैं. आरक्षण का बने अलग काउंटरसहरसा जंक्शन पर बुजुर्ग, विकलांग, महिला, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व पत्रकारों के लिए अलग आरक्षण काउंटर की व्यवस्था नहीं होना लोगों को खटकता है. जबकि अन्य जगहों पर रेलवे द्वारा इस प्रकार की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही है. यह सुविधा बहाल होने से ऐसे विशिष्ट लोगों को लंबी लाइन से निजात मिल सकेगी. मैथिली में मिले आरक्षण फॉर्मरेल मंत्रालय द्वारा पूर्व से ही क्षेत्रीय व संविधान की अष्टम सूची में शामिल भाषा का महत्व अपने क्रियाकलाप में दिया जाता रहा है. इसके बावजूद सहरसा जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर मैथिली में आरक्षण फॉर्म नहीं उपलब्ध कराया गया है. जबकि दूसरे प्रदेशों में क्षेत्रीय भाषा के अलावा दूसरे तरफ हिंदी व अग्रेजी में फार्म उपलब्ध रहती है. यात्रियों को मिले वाईफाई की सुविधा देश के कई ए ग्रेड स्टेशनों पर फ्री वाईफाइ की सुविधा भी यात्रियों को दी जा रही है. इसके बावजूद उत्तर बिहार का सबसे कमाउ स्टेशन में शामिल सहरसा जंक्शन पर यात्रियों को वाईफाइ की सुविधा नहीं मिल रही है. फोटो- जीएम 10 – जीएम एके मित्तलफोटो- जीएम 11 – सहरसा जंक्शन————-जीएम साहब, छोटी लाइन से कब मिलेगी निजातसहरसा सदर. सहरसा से फारबिसगंज रेलखंड पर अमान परिवर्तन का कार्य नहीं होने से अभी कोसी क्षेत्र के लोग अंगरेजों के जमाने में बिछायी गयी मीटर गेज पर हिचकोले खाने को विवश हैं. फारबिसंगज से थरबिटिया तक अमान परिवर्तन को लेकर मेगा ब्लॉक किये तीन साल से ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन राशि के अभाव में कार्य नहीं हो सका है. वही सरायगढ़ से निर्मली कोसी नदी पर बन रहे रेल ब्रिज के कार्य में भी धीमी प्रगति के कारण यह महत्वपूर्ण योजना अटकी पड़ी है. जबकि कोसी नदी पर रेल पुल व सड़क निर्माण एक ही साथ तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू कराया था. सड़क आवागमन शुरू हो चुका है, लेकिन रेलगाड़ी अब भी क्षेत्र से दूर खड़ी है. जिसके कारण मिथिलांचल व कोसी से जुड़ने की आस में क्षेत्र के लोग आस लगाये देख रहे है. कोसी क्षेत्र की लंबित महत्वपूर्ण रेल परियोजना की तरफ भी जीएम का ध्यान आकृ ष्ठ होना चाहिए. जिससे संपूर्ण कोसी क्षेत्र में रेल परिचालन की सुविधा का लाभ पिछड़े क्षेत्र को मिल सके. बनमनखी-बिहारीगंज का हो कायाकल्पकुसहा त्रासदी के कई वर्ष बाद सहरसा से पूर्णिया सीधी रेल परिचालन बहाल होने की उम्मीद जगी है. बनमनखी से बिहारीगंज छोटी रेल लाइन पर रेंगती ट्रेन से लोगों को भी छूटकारा मिलने की उम्मीद है. ज्ञात हो कि मुरलीगंज तक अमान परिवर्तन पूरा होने के बाद पूर्णिया जंक्शन तक तेजी से चल रहे अमान परिवर्तन कार्य मार्च से पूर्व पूरा कर लिये जाने के बाद सहरसा से सीधे ट्रेन परिचालन होने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. ———–आज आयेंगे रेल डीआरएमसहरसा सदर. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु कुमार सोमवार को जीएम की यात्रा से पूर्व रेल परिक्षेत्र में व्यवस्था का जायजा लेने आयेंगे. जीएम के वार्षिक निरीक्षण को लेकर समस्तीपुर-सहरसा से लेकर बनमनखी तक चल रहे तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
उम्मीद: जीएम मत्तिल से सहरसा जंकशन के कायाकल्प की है आस
उम्मीद: जीएम मित्तल से सहरसा जंकशन के कायाकल्प की है आस प्रभात खासपांच फरवरी को सहरसा पहुंचेंगे रेलवे जीएमहाजीपुर जोन के जीएम एके मित्तल से है लोगों को उम्मीदेंसमस्तीपुर- सहरसा-बनमनखी रेलखंड का करेंगे निरीक्षण प्रतिनिधि, सहरसा नगर ए ग्रेड स्टेशन का दर्जा प्राप्त समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा जंक्शन पर दशकों से यात्री सुविधाओं का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement