23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरडीहा व मोहनपुर पंचायत के मुखिया पर होगा एफआईआर

सरडीहा व मोहनपुर पंचायत के मुखिया पर होगा एफआईआर बैठक से अनुपस्थित महिषी बीडीओ से स्पष्टीकरण व प्रपत्र क गठित करने का निर्देश प्रतिनिधि, सहरसा सदर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी व बीडीओ के साथ बैठक आयोजित कर पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा […]

सरडीहा व मोहनपुर पंचायत के मुखिया पर होगा एफआईआर बैठक से अनुपस्थित महिषी बीडीओ से स्पष्टीकरण व प्रपत्र क गठित करने का निर्देश प्रतिनिधि, सहरसा सदर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी व बीडीओ के साथ बैठक आयोजित कर पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. महिषी बीडीओ के बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीएम ने बीडीओं से स्पष्टीकरण पूछने व उन पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया. बनमा के पंचायत सचिव द्वारा अग्रिम लिये जाने के बावजूद कार्य नही कराये जाने पर उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया. सरडीहा व मोहनपुर के मुखिया द्वारा पंचायत सचिव से विकास कार्य से संबंधित कागजात अपने पास रखे जाने को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रखंड के बीडीओं को दोनों मुखिया पर एफआईआर करने का आदेश दिया. डीएम ने कहा कि जो सचिव मुखिया से फाइल आदान प्रदान करते है उनपर मामला दर्ज करने को कहा. बैठक की समीक्षा करते विकास कार्य को तेजी से बढाने को लेकर कहा कि जो सेवक अग्रिम लेने के बावजूद कार्यों का ससमय निष्पादन नहीं करते हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाये. इस बाबत जेई को सचिव द्वारा किये गये कार्यों की जांच कर राशि का समायोजन एवं बचे राशि के विरूद्व कार्य पुरा करने को कहा. काम नही करने वाले के विरुद्व कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिस भी सचिव के पास योजना लंबित है उनके द्वारा लिये गये अग्रिम का प्रखंडवार सूची उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ समर्पित करने का निर्देश दिया. 14 वी वित आयोग के तहत पंचायतों को दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र देने को कहा ताकि आगे की राशि निर्गत की जा सके. डीएम श्री गुंजियाल ने कहा कि पंचम राज्य वित आयोग के तहत प्रत्येक पंचायत के विकास के लिये डेढ करोड़ की राशि निर्गत की जाएगी. ताकि पंचायतों का समुचित विकास हो सके. आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पंचायत निर्वाचन से संबंधित आपत्ति का शीघ्र निराकरण का आदेश दिया. इंदिरा आवास प्रगति की हुई समीक्षा पंचायत संबंधी विकास कार्यो की समीक्षा के क्रम में इंदिरा आवास निर्माण प्रगति की भी डीएम ने समीक्षा की. डीडीसी दारोगा यादव, डीआरडीए निदेशक रामसुचित शर्मा की मौजूदगी में प्रखंडवार इंदिरा आवास के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया. मार्च 2016 तक राशि लेने वाले लाभुकों को हर हाल में आवास निर्माण पुरा कराये जाने का निर्देश दिया. बनमा प्रखंड में 2061 में 537 आवास निर्माण को पूर्ण बताया गया. डीएम ने बांकी बचे लक्ष्य को ससमय पूरा करने को कहा. साथ-साथ शौचालय निर्माण को भी पूरा करने को कहा गया. कोसी पुनर्वास योजना के तहत चल रहे आवास योजना को भी मार्च तक हरहाल में पूरा कराने को कहा गया. पुर्नवास के संयुकत सचिव नरेंद्र मंडल ने कहा कि जो लाभुक अग्रिम लेने के बाबजूद अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं किये है. वैसे लाभुकों पर सार्टिफिकेट केस दर्ज करने को कहा गया. बैठक में वरीय उपसमार्हता भीम प्रसाद, सुनीलदत्त झा, जर्नादन प्रसाद सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे. फोटो- बैठक 14- बैठक में समीक्षा करते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें